साउथ के जाने माने एक्टर और फिल्म बाहुबली के भल्लाल देव यानी राणा दग्गुबाती को लेकर एक खबर सामने आ रही है। एक्टर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल राणा दग्गुबाती और उनके पिता पर धमकाकर जमीन हथियाने का आरोप लगा है। हैदराबाद के रहने वाले प्रमोद कुमार नाम के शख्स ने पिता-बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मामले में जल्द ही राणा दग्गुबती को इस मामले में नोटिस जारी किए जाने की जानकारी भी आ रही है।
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित साल 2014 में हैदराबाद की फिल्म सिटी के नजदीक अपनी जमीन को राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने एक प्रमोद कुमार नाम के कारोबारी को होटल के लिए पट्टे पर दिया था। कथित तौर पर दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने अपनी वह जमीन बेचने का फैसला किया और उन्होंने जमीन खाली करने के लिए प्रमोद कुमार को 5 करोड़ रुपये भी दिए। इसके बाद जमीन खाली करने से प्रमोद के इनकार किया। जिसपर उसके खिलाफ जमीन खाली न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। अब प्रमोद ने भी एक्टर और उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
प्रमोद कुमार ने पुलिस की शिकायत
प्रमोद का कहना है कि राणा या उनके पिता सुरेश बाबू की ओर से उन्हें कोई 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए हैं। बल्कि राणा और सुरेश बाबू ने उन्हें धमकी देकर जमीन खाली करवाई है। ऐसे में जमीन हड़पने के मामले को लेकर प्रमोद ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। मामले में नामपल्ली कोर्ट ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू समेत अन्य कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही सभी को समन जारी करेगा।
इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे राणा
वहीं राणी दग्गुबाती के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार हाथी मेरे साथी’ में देखा गया था। अब जल्द ही राणा नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ में नजर आएंगे। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। बता दें कि राणा एक सफल एक्टर के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।