बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। आदित्य पर एक कार मैकेनिक से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि आदित्य ने पैसों को लेकर एक विवाद में एक कार मैकेनिक को जान से मारने की धमकी दी है।

मोहसिन कादर राजपकर नाम के एक कार मैकेनिक ने आदित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मोहसिन ने शिकायत पत्र में लिखा है कि मार्च 2017 में आदित्य पंचोली ने उन्हें अपनी कार की सर्विस के लिए बुलाया था। गाड़ी न चलने के कारण आदित्य की कार को जुहू के सर्विस सेंटर ले जाया गया। हालांकि औजारों की कमी के कारण गाड़ी की सर्विसिंग नहीं हो पाई और लैंड क्रूजर को दिल्ली भेजना पड़ा। फरवरी 2018 में गाड़ी वापस मुंबई आ गई। गाड़ी की सर्विसिंग में करीब 2 लाख 80 हजार रुपए का खर्च आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब गाड़ी को आदित्य के घर ले जाया गया तो उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपों के बारे में आदित्य पंचोली का कहना है कि यह सब निरादार हैं। पूरा भुगतान हो चुका है। उनके पास बैंक स्टेटमेंट भी हैं। उन लोगों ने गाड़ी बिना वजह एक साल तक अपने पास रखी। बता दें कि आदित्य पंचोली को ‘मुकाबला’, ‘जंग’, ‘आतिश-फील द फायर’, ‘साथी’, ‘सैलाब’, ‘बागी’ (2000), ‘बेनाम’ और ‘जोड़ीदार’ समेत कई फिल्मों में देखा जा चुका है।