छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन करने जा रहे श्रद्धालुओं को एक कार ने कुचल दिया जिसमें चार लोगों की जान चली गई और बीस लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। इधर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बताया है कि दोनों गांजा तस्कर हैं। इस मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तंज़ किया है। उन्होंने ड्रग्स केस में जेल में बंद शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम लेते हुए इस घटना पर टिप्पणी की है।
स्वरा भास्कर ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में छत्तीसगढ़ की खबर को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘लेकिन आर्यन खान असली समस्या हैं।’ स्वरा भास्कर के इस तंज़ पर ट्विटर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। शीबा समर नाम की एक यूजर ने स्वरा भास्कर को जवाब दिया, ‘इस देश में जहां हर साधु अफीम, चरस, गांजा का सेवन करता है, उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता और न ही उन्हें जेल होती है। बल्कि उन्हें और आदर ही दिया जाता है। एनसीबी उन पर नज़र नहीं रखती। फिर आर्यन खान पर क्यों?’
यश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यह आप पर और दूसरों की सोच पर निर्भर करता है। लेकिन सच्चाई तो यही है कि आर्यन खान इस देश की असली समस्या नहीं है बल्कि गरीबी, भुखमरी और हर बात में राजनीति समस्या है।’
वैभव अवस्थी नाम के एक यूजर ने स्वरा भास्कर से पूछा, ‘आप आर्यन के आपराधिक कृत्यों का बचाव क्या इसलिए कर रहीं हैं कि वो एक अल्पसंख्यक समुदाय से हैं और एक सेलेब्रिटी के बेटे हैं? ट्वीट से पहल कम से कम उन पर होने वाली कार्रवाई का तो इंतजार कर लें।’
वहीं छत्तीसगढ़ की घटना पर बॉलीवुड फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कार में भरे हुए गांजे की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘श्रद्धालुओं को कुचलने वाली कार से भारी मात्रा में बरामद गांजा।’
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी इस घटना पर अपनी राय दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आमजन को कुकुरमुत्ते की तरह रौंदना, कुचलना नशेड़ी अमीरजादों का नया शौक। सजा ऐसी मिले,जो नजीर बने।’