Cannes Film Festival 2025: इस समय कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है और हर किसी की नजरें इस इवेंट पर है। अब यहां से एक गंभीर मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के साइड इवेंट ACID कान्स में काम कर रहे उसके वाइस प्रेसिडेंट पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद अब उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

यह मामला अब जांच तक पहुंच गया है और इवेंट मैनेजमेंट ने इसके जांच के आदेश तक दे दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ACID कान्स एक साइड इवेंट है, जो कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़ा हुआ है। एचटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सबके बारे में वहां मौजूद गवाहों और आयोजकों ने इसके बारे में एएफपी को बताया।

‘नागिन 7’ में दिखाई देगी ईशा मालवीय और विवियन डीसेना की जोड़ी? एकता कपूर ने दिया अपडेट

महिला ने लगाए आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के फिल्म बोर्ड (सीएनसी) द्वारा यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर बात चल रही थी, तभी इसी इवेंट में मौजूद एक महिला ने खड़े होकर वाइस प्रेसिडेंट पर कई आरोप लगाए। कमरे में मौजूद फ्रांसीसी सांसद एरवान बालनंत ने एएफपी को बताया, “युवती ने बहुत साहस के साथ काम किया और वहां मौजूद चैरिटी संस्थाओं ने तुरंत उसकी देखभाल की।”

यह घटना तब हुई जब मुख्य कान्स फिल्म फेस्टिवल ने गुरुवार को पाल्मे डी’ओर के टॉप पुरस्कार की दौड़ में शामिल एक फिल्म के प्रीमियर से एक फ्रांसीसी अभिनेता को रोक दिया, क्योंकि उन पर तीन पूर्व सहयोगियों द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया। बता दें कि एसीआईडी ​​कान्स इवेंट ऑफिशियल फेस्टिवल का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह उसी समय आयोजित होता है और इसके कुछ संगठनात्मक लिंक हैं। इसमें उभरते निर्देशकों और अधिक प्रयोगात्मक सिनेमा को दिखाया जाता है।

दूरदर्शन के 39 साल पुराने इस सीरियल के नाम पर रेलवे ने बनाया था स्टेशन, IMDb रेटिंग ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ से भी ज्यादा