Cannes Film Festival 2025 Updates: कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वें संस्करण का आगाज आ हो चुका है, जिसकी शुरुआत आज यानी कि 13 मई से हुई है और ये आने वाले दिनों में 24 मई, 2025 तक चलने वाला है। रेड कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा भी देखने के लिए मिलने वाला है। ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला और नितांशी गोयल रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए पहुंच चुकी हैं। साथ ही 5 हिंदी फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। ये फिल्में ‘होमबाउंड’, ‘अरनयेर दिन रात्रि’ (1970), ‘चरक’ ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ हैं।

इसके अलावा फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फेम डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं। वो भी कान में शामिल होने के लिए रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वो जूलियट बिनोचे, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, हैले बेरी, अल्बा रोहरवाचेर, डियूडो हमादी, कार्लोस रेगडास जैसे सितारों के साथ पोज देती नजर आईं। कान्स से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।

Live Updates
18:01 (IST) 15 May 2025
Cannes 2025: नितांशी गोयल ने कान्स में किया डेब्यू, बॉलीवुड की वेटरेन अभेनत्रियों को दिया ट्रिब्यूट

'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल अपने कान्स 2025 डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने रेड कार्पेट पर डेब्यू कर लिया है। ऐसे में अभिनेत्री ने बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया है वो भी अपनी चोटी से। इसमें 8 अभिनेत्रियों की तस्वीरें हैं। उन अभिनेत्रियों के बारे में बात की जाए तो इसमें वहीदा रहमान, मधुबाला, रेखा, वैयजयंती माला, मीना कुमारी, हेमा मालिनी, आशा पारेख और श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेसेस के नाम शामिल हैं। इस कस्टममेड हेयरपीस को Beabhika ने डिजाइन किया है।

12:14 (IST) 15 May 2025
Cannes 2025: कुमार सानू की बेटी शैनन के ने लूटी लाइमलाइट

फेमस सिंगर कुमार सानू की बेटी इंटरनेशनल सिंगर और एक्ट्रेस शैनन के ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'मिशन: इम्पॉसिबल 8' के प्रीमियर में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उन्होंने ब्रिटिश डिजाइनर जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गए कस्टम रेड गाउन को पहना।

12:10 (IST) 15 May 2025
Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग नहीं ले पाए वीर

वीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा, "मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में पार्ट नहीं लूंगा, ऐसा नए रेड कार्पेट रूल्स के कारण है। इस साल मैंने डार्क बेज कलर का 78 फीट लंबा ऑफ-शोल्डर पीस प्लान किया था, जो मेरी कलाई को कवर कर ले और नीचे तक झुका हो…’ ।

12:31 (IST) 14 May 2025
Cannes 2025 में चर्चा में रहा उर्वशी रौतेला का Parrot clutch

उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के रेड कार्पेट पर एक मल्टीकलर फ्लोर-लेंथ गाउन पहने पहुंचीं। मगर उनके लुक से ज्यादा जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो था उर्वशी का पैरेट क्लच। उर्वशी ने मल्टीकलर स्टोन स्टडेड टियारा और यूनिक क्लच कैरी किया था। एक्ट्रेस का ये क्लच लाखों की कीमत का था, जो उर्वशी का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस क्लच की कीमत करीब 4.7 लाख रुपये हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

08:40 (IST) 14 May 2025
Cannes 2025 LIVE: लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रॉबर्ट डी नीरो को बताया अपना 'रोल मॉडल'

कान्स फिल्म फेस्टिवल में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रॉबर्ट डी नीरो को अपना 'रोल मॉडल' बताया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं।

08:38 (IST) 14 May 2025
Cannes 2025 LIVE: पायल कपाड़िया ने जताया आभार

अपनी बड़ी जीत के साथ इतिहास रचने के एक साल बाद, पायल जूरी सदस्य के रूप में कान फिल्म फेस्टिवल में लौटीं। AWIAL के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "हमारी फिल्म का कान में आना और उसे मान्यता मिलना, और आप सभी (प्रेस) द्वारा इसके बारे में लिखना, वास्तव में फिल्म को बाहर लाने में हमारी मदद करता है। और, भारत में वितरण में भी वास्तव में इससे मदद मिली। इसलिए, मैं वास्तव में आभारी हूँ। एक फिल्म निर्माता के रूप में एक बात यह है कि आपकी फिल्म को आपके अपने देश और हर जगह देखा जाना चाहिए। इसलिए, यह मेरे लिए वास्तव में एक बड़ा बोनस था।"

23:09 (IST) 13 May 2025
Cannes Film Festival 2025 LIVE: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट करेंगी डेब्यू

78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली हैं। अपने कान्स डेब्यू को लेकर वो काफी समय से चर्चा में हैं।

23:05 (IST) 13 May 2025
Cannes Film Festival 2025 LIVE: डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कान्स में होंगी जूरी

फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ फेम डायरेक्टर पायल कपाड़िया इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं। वो भी कान में शामिल होने के लिए रेड कार्पेट पर पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वो जूलियट बिनोचे, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, हैले बेरी, अल्बा रोहरवाचेर, डियूडो हमादी, कार्लोस रेगडास जैसे सितारों के साथ पोज देती नजर आईं। कान्स से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।

23:03 (IST) 13 May 2025
Cannes Film Festival 2025 LIVE: कान्स में दिखाई जाएंगी हिंदी सिनेमा की 5 फिल्में

कान्स में 5 हिंदी फिल्मों को भी दिखाया जाएगा। ये फिल्में ‘होमबाउंड’, ‘अरनयेर दिन रात्रि’ (1970), ‘चरक’ ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ हैं।

23:02 (IST) 13 May 2025
Cannes Film Festival 2025 LIVE: कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला का दिखा ऐसा लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के 78वें संस्करण की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला और नितांशी गोयल रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए पहुंच चुकी हैं। रेड कार्पेट से उर्वशी का लुक सामने आया है, जिसमें वो अलग ही अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

23:00 (IST) 13 May 2025
Cannes Film Festival 2025 LIVE: कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वें संस्करण का आगाज

कान्स फिल्म फेस्टिवल का 78वें संस्करण का आगाज आ हो चुका है, जिसकी शुरुआत आज यानी कि 13 मई से हुई है और ये आने वाले दिनों में 24 मई, 2025 तक चलने वाला है। रेड कार्पेट पर बॉलीवुड स्टार्स का जलवा भी देखने के लिए मिलने वाला है।