Cannes Film Festival 2023 Date-Time Details: 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आयोजन 16 मई से होने जा रहा है। ये पूरी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड स्टार्स ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आते हैं। ये 27 मई तक चलेगा। इस साल आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर भी शिरकत करते हुए नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही फेस्टिवल के लिए मेल और फीमेल्स के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है, जिसका सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। ऐसे में आइए प्राइस से लेकर ड्रेस कोड तक आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं…
क्या है कान्स फिल्म फेस्टिवल के टिकट की कीमत?
कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें सेलिब्रिटीज से लेकर जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तक भी शामिल हो सकते हैं। इस फेस्टिवल के लिए सभी को टिकट भी खरीदनी पड़ेगी। इसकी कीमत लाखों रुपए में है। इस इवेंट के टिकट की कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 5-20 लाख रुपए तक तय की गई है। फेस्टिवल की टिकट कान्स वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
फेस्टिवल के लिए तय किया गया है ड्रेस कोड
इसके साथ ही कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है। कहा जा रहा है कि इसे फॉलो करना जरूरी किया गया है। सभी को इसका सख्ती से पालन करना होगा। इवेंट में महिलाओं के लिए कॉकटेल ड्रेस निर्धारित की गई है। इसमें वो ब्लैक टॉप, ब्लैक टाउजर और डार्क ट्राउजर या फिर फॉर्मल ड्रेस के ऑप्शन के साथ कपड़े पहन सकती हैं।
इसके साथ ही फेस्टिवल में मेल के लिए डिनर जैकेट या फिर सूट तय किया गया है। इवेंट के लिए निर्देश भी दिए गए हैं कि ड्रेस के साछ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है।
स्पेन में होगा कान्स
आपको बता दें कि साल 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन स्पेन में किया जा रहा है। आखिरी बार इसे इंडिया में आयोजित किया गया था। इवेंट 16 मई से 27 मई तक फ्रांस में चलेगा। इसका ऐलान होते ही काफी बज बना हुआ है।
डेब्यू करेंगी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस
कान्स 2023 में बॉलीवुड एक्ट्रेस भारत का मान बढ़ाते हुए नजर आने वाली हैं। इस साल अनुष्का शर्मा रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अदाएं दिखाते हुए नजर आने वाली हैं। वो लोरियल पैरिस की ब्रैंड एंबेस्डर हैं और इस कंपनी की ओर से उन्हें रिप्रजेंट किया जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वो हॉलिवुड एक्ट्रेस Kate Winslet के साथ अवॉर्ड को भी प्रजेंट करने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फ्रांस एंबेस्डर ऑफ इंडिया इमैन्युअल लेनिन से मुलाकात की थी। पति विराट कोहली के साथ उन्होंने फ्रांस एंबेसी में फेस्टिवल की इस ट्रिप के बारे में बात की थी।
इसके साथ ही साल 2017 की मिस वर्ल्ड विजेता और एक्ट्रेस मनुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी कान्स में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म फेस्ट में वो अनुष्का शर्मा को ज्वॉइन करने वाली हैं। वहीं, कुमार सानू की बेटी शेनन के भी इस फेस्ट का हिस्सा बनेंगी। इसके अलावा कॉन्टेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर डॉली सिंह भी रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाते हुए दिखाई देने वाली हैं।
रेड कार्पेट पर बॉलीवुड हसीनाएं लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, मल्लिका शेरावत, हिना खान, कैटरीना कैफ, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और अदिति राव हैदरी भी रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
कान्स में देसी फिल्मों का भी तड़का लगने वाला है। इसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘Kennedy’ की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस लिस्ट में राहुल रॉय की फिल्म ‘आगरा’ (Agra) का नाम भी शामिल है। इसमें आप मणिपुर के फिल्म मेकर अरिबम श्याम शर्मा की अवॉर्ड विनिंग फिल्म Ishanou की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।