Cannes 2023 Updates: कान्स फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। ओपनिंग डे पर सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता समेत कई सितारों ने रेड कार्पेट पर चार चांद लगाए। उर्वशी रौतेला भी अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस ने मगरमच्छ वाला नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 200 करोड़ बताई जा रही है। दूसरे दिन भी वह सुर्खियों में बनी रहीं।

उर्वशी रौतेला ने दिखाया जलवा

उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान्स फेस्टिवल दूसरी बार अटेंड कर रही हैं। कान्स 2023 के दूसरे दिन उर्वशी ने ऑरेंड कलर का रफल वाला गाउन पहना था। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था।

साथ में उर्वशी ने रेड कलर का हैंड पर्स कैरी किया था, जो काफी क्यूट था। वह काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही थीं। इस लुक में उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। एक्ट्रेस की तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

दूसरे दिन भी स्टनिंग लगीं सारा अली खान

सारा अली खान ने इस इवेंट के पहले दिन इंडियन लुक कैरी किया था,वहीं दूसरे दिन वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखीं। सारा ने स्टाइलिश साड़ी पहनी थी, जिसका ब्लाउज काफी बोल्ड था। इसके साथ एक्ट्रेस ने गले में काले और सफेद मोतियों की माला पहनी थी। सारा ने भी इस दिन के लिए अपने बालों का स्टाइलिश बन बनवाया।

मृणाल ठाकुर का दिखा ऑल ब्लैक लुक

मृणाल ठाकुर का कान्स में इस साल डेब्यू है। एक्ट्रेस ने पहले दिन ही अपने लुक से सबको दीवाना बना दिया। कान्स फेस्टिवल से एक्ट्रेस की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मृणाल ने ब्लैक कलर का सिक्वेंस वाला कोट पहना है, इसके अंदर उन्होंने कॉर्सेट और फ्लोरल नेट में पैंट पहनी है।

कान्स में इन फिल्मों का होगा प्रीमियर

केनेडी/KENNEDY
अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में होने जा रहा है। फिल्म को अनुराग कश्यप ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिलम में राहुल भट्ट और सनी लियोनी हैं।

नेहमीच /NEHEMICH
फिल्म को शॉर्ट फिल्म्स कैटेगरी में दिखाया जाएगा। फिल्म में युधाजीत बसु, भक्ति मकरंद अठावले, साक्षी दीघे और गधर्व गुलवेलकर मुख्य किरदार में हैं।

मणिपुरी निर्देशक अरिबम स्याम शर्मा की ‘ईशानौ’, जो 1990 में मेइती भाषा में बनी फिल्म है। इसे भी कान्स में दिखाया जाएगा। इसके अलावा कनु बहल की ‘आगरा’ का प्रीमियर भी इस बिग इवेंट में होगा।