Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आगाज 16 मई को हो चुका है। इवेंट के पहले दिन बॉलीवुड की कई हसिनाओं ने रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर रेड कार्पेट पर शिरकत की। इस बिग फिल्म फेस्टिवल के 76वें एडिशन की शुरुआत मंगलवार को जॉनी डेप अभिनीत लुई XV काल के ड्रामा ‘जीन डु बैरी’ के प्रीमियर के साथ हुई।

इंडियन लुक में दिखीं सारा अली खान</strong>

जहां सारा ने अबू जानी-संदीप खोसला का गोल्डन एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा पहना था, वहीं ईशा निकोलस जेब्रान कॉउचर गाउन में स्टनिंग लग रही थीं। इस दौरान मानुषी छिल्लर व्हाइट गाउन में नजर आईं।

इस इवेंट को लेकर सारा अली खान ने ब्रूट से बातचीत में बताया,”मैं थोड़ी नर्वस हूं। मैं हमेशा इस इवेंट का हिस्सा बनने की ख्वाहिश रखती हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं।” अपनी ड्रेस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,”मेरा लुक अबू और संदीप है। यह ट्रेडिशनल भारतीय हैंडमेड वर्क है। मुझे हमेशा अपनी भारतीय होने पर बहुत गर्व रहा है और इसलिए यह मेरा प्रतीक है। मुझे लगता है कि यह नया है, यह आधुनिक है लेकिन पारंपरिक भी है।”

बेटी संग कान्स के लिए रवाना हुईं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय जो पिछले कई सालों से कान्स में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाती आई हैं। इस बार भी वह कुछ ऐसा ही करने वाली हैं। ऐश्वर्या राय को बीती रात बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह ब्लैक अटायर में अपनी बेटी को साथ लिए कान्स फेस्टिवल के लिए रवाना हो चुकी हैं।

आपको बता दें कि टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुकीं मृणाल ठाकुर भी इस साल कान्स में शिरकत करने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा सनी लियोनी भी इस बड़े इवेंट का हिस्सा बन रही हैं। हालांकि उनकी तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई हैं।