बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा CAA का विरोध करने के चलते चर्चा में हैं। फिलहाल CAA का विरोध करना उन पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। फरहान ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रोटेस्ट के लिए वो ये तरीका अपना रहे हैं। फोटो में फरहान जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।

फरहान के फोटो शेयर करने के कुछ समय बाद फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और यूजर्स जमकर फरहान की खिंचाई करने लगे। एक यूजर ने फरहान को ट्रोल करते हुए उनसे CAA का मतलब पूछ डाला वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप विरोध में तो सबसे आगे रहते हैं लेकिन वास्तव में क्या आपको CAA का मतलब भी मालूम है। आपने महज भीड़ की मानसिकता की वजह से इस प्रोटेस्ट को ज्वाइन किया था। अगली बार कुछ भी ऐसा करने से पहले सोच विचार कर लेना।

मालूम हो कि बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर हाल ही में CAA का विरोध कर रहे छात्रों का सपोर्ट करते हुए नजर आए थे। विरोध के दौरान जब उनसे प्रोटेस्ट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बचकाना अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि यदि आप गहराई में जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि कुछ न कुछ इस विरोध में हो सकता है… अगर सब कुछ ठीक होता तो इतने सारे लोग क्यों परेशान हो रहे होते और विरोध करते।

farhan akhtar, Farhan Akhtar CAA Protest, CAA Protest, farhan akhtar instagram, Farhan Akhtar Gets Trolled, farhan akhtar movies, farhan akhtar mother, farhan akhtar wife, farhan akhtar father, farhan akhtar kids, farhan akhtar family, farhan akhtar parents, farhan akhtar age
CAA Protest: फरहान अख्तर ने पोस्ट किया जिम फोटो हुए ट्रोल

फरहान के इस बयान के बाद एक महिला आईपीएस ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटीज का ये हाल है तो मुझे हैरानी है कि कितने प्रदर्शनकारियों को वास्तव में मालूम होगा कि CAA का मतलब क्या होता है कितने सारे युवक ऐसे होंगे जो पीयर प्रेशर या पीयर इन्फ्लुएंस की वजह से इस विरोध को ज्वॉइन करते जा रहे हैं।

बता दें कि फरहान अख्तर पर CAA का विरोध करने के चलते आईपीसी की धारा 121 जिसमें भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए भीड़ को उकसाना, 121A, 120B, और समुदायों के बीच नफरत पैदा करनने के लिए लोगों को भड़काने के तहत केस दर्ज किया जा चुका है।