कमाल राशिद खान यानी केआरके अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश तक के मुद्दों पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। कमाल राशिद खान वैसे तो एक बॉलीवुड एक्टर हैं, लेकिन वह फिल्मों का रिव्यू करने के लिए भी जाने जाते हैं।

इसके अलावा वह अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते नजर आते हैं। इंडस्ट्री में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें केआरके ने अपने निशाने पर ना लिया हो। अपने इस बेबाक अंदाज के कारण कई बार केआरके को मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है। इन दिनों केआरके के निशाने पर कपिल शर्मा आ गए हैं।

वह आए दिन उनके शो द कपिल शर्मा शो पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। यहां तक की वह कॉमेडियन के शो को कई बार पनौती तक बता चुके हैं। केआरके के मुताबिक जिस भी फिल्म का प्रमोशन कपिल के शो पर नहीं होता वह सुपरहिट साबित होती है। अब केआरके ने एक बार फिर कपिल शर्मा शो पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘केजीएफ’, ‘पुष्पा’, ‘पठान’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरला स्टोरी’ और ‘कांतारा’ इस सभी फिल्मों का प्रमोशन कपिल शर्मा शो में नहीं किया गया और ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं।’ केआरके का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां कुछ उनकी बात पर सहमती जता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स केआरके को खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अभिषेक नाम के यूजर ने केआरके के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कपिल की खुद की फिल्म भी हमने शो पे प्रमोशन की थी.. पता नहीं उसका क्या हुआ?’ शिवम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आख़िर कहना क्या चाहते हो। कपिल शर्मा का शो पनौती है फ़िल्म प्रमोशन के लिए यही ना। बात तो सही है। सलमान खान और अजय देवगन गए थे अपनी फ़िल्म की प्रमोशन करने मगर दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘कपिल की वजह से फिल्म नहीं चलती लेकिन फिल्म प्रमोशन की वजह से कपिल का शो चलता है।’ इसी के साथ कपिल के फैंस केआरके को आरआरआर जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों का नाम गिनाते हुए खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए।