सुपरमॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह इन दिनों अपने स्कॉटिश ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्विट्जरलैंड में रोमैंटिक टाइम बिता रही हैं। ब्रूना के  बॉयफ्रेंड ने नाटकीय अंदाज़ में ब्रूना को ऐसा सरप्राइज दे दिया कि वे फूट-फूटकर रोने लगी। दरअसल ब्रूना अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ स्विटजरलैंड के मैटरहॉर्न माउंटेन पर मौजूद थीं। दोनों मनमोहक वादियों का आनंद ले रहे थे कि तभी ब्रूना के ब्वॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा किया कि ये एक्ट्रेस एकदम अवाक रह गई और खुशी के मारे रोने लगीं।  दरअसल ब्रूना के बॉयफ्रेंड अपने घुटनों के बल बैठे और रिंग के जरिये ब्रूना को प्रपोज कर दिया। इस सरप्राइज से ब्रूना की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वे फूट-फूटकर रोने लगी।

ब्रूना ने बातचीत में कहा कि मैं अपने सपनों के शख़्स से शादी करने जा रही हूं। वो मुझे एक प्रिंसेस की तरह ट्रीट करता है। मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं। ये सरप्राइज़ इतना खास था कि मुझे शेयर करना ही पड़ा।

गौरतलब है कि ब्रूना अब्दुल्लाह ब्राजील की रहने वाली हैं और वे मुंबई बतौर टूरिस्ट आई थीं। लेकिन मुंबई आने के बाद उन्हें इस जगह में संभावनाएं दिखीं और उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। यूं तो उन्होंने विज्ञापनों के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन ब्रूना, शेखर सुमन के वीडियो के साथ ही काफी चर्चा में आ गईं थी। वे शेखर के डेब्यू एल्बम ‘मेरे गम के दायरे में’ वे नजर आई थीं।  इस एल्बम के बाद वे अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘कैश’  के आइटम सॉन्ग ‘रहम करे’ में भी नजर आई थीं। उन्होंने आइ हेट लव स्टोरीज़ में जिसेल का रोल किया था, इसके बाद वे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ देसी ब्वॉयज के साथ एक आइटम नंबर में भी नज़र आई। उन्होंने ग्रैंड मस्ती में भी काम किया है। इसके अलावा वे मस्तीजादे, जय हो और उड़न छू में भी नज़र  आ चुकी हैं. ब्रूना रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों मे ं काम  किया है लेकिन उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हो पाई है।

https://www.jansatta.com/entertainment/