हाल ही रिलीज हुई अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर मूवी ब्रदर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 15.20 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह से ब्रदर्स साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

साल 2015 में पहले दिन ब्रदर्स से ज्यादा सिर्फ ‘बजरंगी भाईजान’ की कमाई थी, जिसने कि पहले दिन ही 27.25 करोड़ का बिजनेस किया था। इस तरह से ब्रदर्स अक्षय की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय की फिल्म 2012 में आई राउडी राठौड़ ने पहले दिन 15.01 करोड़ की कमाई की थी।

वहीं न्यूकमर सिद्धार्थ के लिए यह फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘एक विलेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 16.72 करोड़ की कमाई की थी। खेल आधारित फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय और सिद्धार्थ दोनों फाइटर के लुक में नजर आ रहे हैं। दोनो की भूमिका फिल्म में बेहद गंभीर है।

जहां एक ओर अक्षय ने इस फिल्म के जरिए सीरियस रोल में लगातार तीसरी हैक्ट्रिक मारी तो इससे पहले उन्होंने बेबी और गब्बर इज बैक में काम किया था। तो वहीं सिद्धार्थ भी एक बार से विलेन के लुक में नजर आए हैं। फिल्म में दोनों के फाइटर लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।

इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी अभिनय करते नजर आ रहे हैं। जैकलीन की भी अक्षय के साथ पहली फिल्म है। ‘आपको बता दें कि यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘वॉरियर’ की रीमेक है। ‘ब्रदर्स’ के डायरेक्टर करण मल्होत्रा हैं जो इससे पहले ‘अग्निपथ’ जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।