फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ही सुनने में आ जाता है कि किसी एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ और फिर उसके साथ दूसरी हीरोइन का नाम जुड़ने लगता है। इसमें कुछ अफवाहें सच होती हैं और वो शादी करके अपने रिश्ते को नाम भी दे देते हैं। इसी में से एक प्रीति जिंटा का रिश्ता रहा है। उन्होंने जीन गुडइनफ से शादी से पहले लार्स केजेल्डसन को डेट किया था लेकिन उनसे उनका ब्रेकअप हो गया था। अब उन दिनों इस ब्रेकअप की वजह एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई को माना गया था, जिसके बाद उन पर ‘बॉयफ्रेंड स्नैचर’ का ठप्पा लग गया था। जी हां, ये वही सुचित्रा पिल्लई हैं, जिन्होंने ‘दिल चाहता है’ में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था। उन्होंने सालों के बाद इस मामले पर सफाई दी है।
दरअसल, एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई जल्द ही जयदीप अहलावत और सोनाली बेंद्रे के साथ ‘ब्रोकन न्यूज 2’ में नजर आने वाली हैं। वो इन दिनों इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कानन से बातचीत की और इस मामले पर सफाई दी है। सुचित्रा ने खुलासा किया है कि उनके पति लार्स केजेल्डसन ने पहले प्रीति जिंटा को डेट किया था लेकिन वो उनके ब्रेकअप का कारण नहीं थीं। उन्होंने ‘बॉयफ्रेंड स्नैचर’ के कॉन्सेप्ट को खारिज किया और कहा कि प्रीति और वो कभी दोस्त नहीं थीं। हालांकि, दोनों एक-दूसरे को जानती थीं क्योंकि उनका एक कॉमन दोस्त था।
अलग वजह से टूटा था प्रीति और लार्स का रिश्ता
सुचित्रा ने कहा कि लार्स ने प्रीति को कुछ समय तक डेट किया था और उनसे मिलने से पहले उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उनका कहना है कि वो कभी भी उन दोनों के बीच नहीं आईं। सुचित्रा का मानना है कि दोनों अलग वजह से अलग हुए थे।
इस मामले पर भी तोड़ी चुप्पी
इतना ही नहीं, सुचित्रा ने उस घटना को भी याद किया जब वो इंग्लैंड से लौटी थी और एंड्रयू कॉइन को डेट करना शुरू किया था। एंड्रयू और अचला का उस दौरान ब्रेकअप हुआ था। इस दौरान जब सुचित्रा के साथ एंड्रयू का नाम जुड़ा तो इसमें भी सुचित्रा को ही दोषी ठहराया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि ये ब्रेकअप भी उनकी वजह से नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि सुचित्रा और अचला दोनों ही इस खबर पर हंसती थीं।
गौरतलब है कि प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड लार्स ने 2005 में सुचित्रा से शादी की थी। इस शादी से उनकी एक बेटा अन्निका है। वहीं, 2016 में प्रीति ने जीन गुडइनफ से शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2021 में सरोगेसी से इनके जुड़वां बच्चे हुए। उन बच्चों का चेहरा आज तक एक्ट्रेस ने किसी को नहीं दिखाया है।