आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra Release on OTT) ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। जो लोग थिएटर में जाकर फिल्म नहीं देख पाए उनके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। दीवाली पर ओटीटी पर भी मनोरंजन का फुल तड़का लगने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ब्रह्मास्त्र’ 23 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

आपको बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की ये फिल्म 9 सितंबर को देशभर के थिएटर्स में रिलीज की गई थी। कई लोगों को भले ही आलिया भट्ट का रोल फिल्म में जरूरी न लगा हो, लेकिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली है। ये फिल्म 2डी और 3डी में रिलीज हुई थी। फिल्म को 410 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी। केवल 25 दिनों में ‘ब्रह्मास्त्र’ने 425 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। फिल्म को इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल किया गया है। फिल्म में वीएफएक्स दर्शकों को काफी पसंद आया है।

आपको बता दें कि फिल्म बॉलीवुड को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग उठी थी, लेकिन ये फिल्म इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की किरण बनकर चमकी। फिल्म पहले दिन ही 3.40 मिलियन डॉलर की कमाई कर बड़ी ओपनर इंडियन फिल्मों में शामिल हो गई।

‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए कहा जा रहा था कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट बिक चुके थे। यही कारण है कि फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन रही। पहले दिन दिन ही वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन कलेक्शन का आंकड़ा 160 करोड़ के आसपास पहुंचा।

फिल्म का ‘केसरिया’ गाना सुपरहिट रहा। लेकिन करण जौहर और अयान मुखर्जी की मानें तो गाने को शूट करते वक्त इसमें कई तरह के बदलाव किए गए थे। FICCI में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया था कि फिल्म शूट करते समय कई बार ऐसा हुआ कि करण को चीजें पसंद नहीं आईं। केसरिया गाने की पिक्चराइजेशन करण को अच्छी नहीं लगी थी और उन्होंने एक पूरा सिक्वेंस बदलवाया था।