अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और इसी के साथ फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं। तरण आदर्श ने लिखा, ‘बच्चन पांडे ने सभी को सरप्राइज करते हुए पहले ही दिन डबल डिजिट कलेक्शन किया है।

फिल्म भले ही बढ़िया कमाई कर रही हो लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म जबरदस्त विरोध हो रहा है। अक्षय कुमार के इस फिल्म का इंतजार उसके ट्रेलर आने के साथ ही शुरू था लेकिन फिल्म को देखने के बाद कुछ दर्शकों को हाथ मायूसी लगी है। उम्मीद पर खरी न उतरने पर लोगों ने #BoycottBachchhanPaandey ट्रेंड कराना शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी से उनकी फिल्मों का विरोध ट्रेंड बन गया। बच्चन पांडे का विरोध सरनेम और कैरेक्टर पर भी लोगों द्वारा हो रहा है। कुछ दर्शकों का कहना है कि अक्षय के नगेटिव रोल के कारण भी यह फिल्म उतनी अच्छी नहीं रही जितना सोचा था। इसके अलावा लोगों का कहना है कि बॉलीवुड जानबूझकर हिंदुओं और ब्राह्मणों की नगेटिव इमेज दिखाता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फरहाद शामजी के निर्देशन में बनी फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार और कृति सैनन के अलावा अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडिस ने भी अच्छे किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी बच्चन पांडे एक गैंग्सटर के बारे में है जिस पर कृति सैनन फिल्म बनाना चाहती हैं। वह उस गैंग्टर की जिंदगी को करीब से समझने के लिए अरशद वारसी की मदद लेती हैं और यही से शुरुआत होती है पूरी कहानी।

लोग लिख रहे हैं कि मुस्लिम डायरेक्टर ने हिंदू ब्राह्मण को जानबूझकर कठोर विलन दिखाया है। कभी किसी मुस्लिम डायरेक्टर को मुस्लिम व्यक्ति को विलन बनाते देखा है। वहीं एक अक्षय नाम के यूजर ने लिखा, “एक तरफ कुछ हमसे छुपे इतिहास पर फिल्में बना रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ गैंगस्टर्स पर फिल्में बना रहे हैं। शर्म आती है..!!”

लोग यह भी लिख रहे हैं कि साजिद नाडियाडवाला ने बाहुबली से विलन का लुक कॉपी करके हिंदू-ब्राह्मण को जानबूझकर नेगेटिव दिखाया है। इसके अलावा एक ने लिखा है कि अक्षय कुमार एक भारतीय नहीं है, वह एक कनाडाई है क्योंकि उसके पास भारत की नागरिकता नहीं है, लेकिन उसके पास कनाडा की नागरिकता है, साथ ही अक्षय कुमार ने हर फिल्म में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है।

बता दें कि कश्मीर फाइल्स के कारण बच्चन पांडे को नुकसान होता साफ नजर आ रहा है। विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने होली के दिन भी 19 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 118 करोड़ पहुंच गया है।