इजरायल ने हाल ही में एक बार फिर फिलिस्तीन में गाजा के दक्षिणी शहर राफा पर हमला किया। इस हमले में कई मासूमों ने अपनी जान गवा दी, तो कई बुरी तरह घायल हो गए। इस हवाई हमले में जान गंवाने वाले ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। इस हमले के बाद एक बार फिर दुनियाभर में इजरायल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा है।

बॉलीवुड सेलेब्स भी रफाह के सपोर्ट में उतरे हैं और इजरायल की आलोचना कर रहे हैं।  उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिलिस्तीन का साथ दिया है और इजरायल को खरी-खोटी सुनाई है। बॉलीवुड सेलेब्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर All Eyes On Rafah का पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

इसमें राधिका आप्टे, गौहर खान, दिया मिर्जा, वरुण धवन, सोनम कपूर, नकुल मेहता, एमी जैक्सन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सेलेब्स ने शेयर किया है। बॉलीवुड सेलेब्स के पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड करने लगा है। जिस पर पूजा भट्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि और ‘यह फिर से शुरू हो गया है! फिलिस्तीन में हो रहे अत्याचारों के लिए सामूहिक रूप से बोलने की कीमत मनोरंजन जगत को चुकानी पड़ती है।’

रफाह के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि ‘हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जो हमसे उम्मीद करती है कि टेंट में बच्चों को मार दिए जाने और जलाने पर हम एक संतुलित बयान दें। जिन लोगों ने ये किया, इसे फंड किया, इसका सपोर्ट किया और इसे नॉर्मल बनाने के लिए एक नैरेटिव बनाया, और सेलिब्रेट किया, उनके लिए मेरे दिल में सिर्फ श्राप है। ऐसे लोगों की जिंदगी हमेशा इन बच्चों की चीख से परेशान होती रहे। एक पल की भी शांति न मिले।’

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। बीते साल 7 अक्टूबर को हमास के हमले में सैकड़ों इजरायली मारे गए थे। इसके बाद से इजरायल लगातार फिलिस्तीन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। हमले के बाद दुनियाभर में हमास के खिलाफ आवाज़ उठाई गई थी।