South Adda: साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ खूब पसंद की गई थी, अजय देवगन, अक्षय कुमार सभी की फिल्में जब फ्लॉप हो रही थीं साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। महज 16 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का बिजनेस किया। अब फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग शुरू होने वाली है। यह कांतारा की प्रीक्वल होगी। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म का पहले शेड्यूल 20 दिन का होगा और फिल्म की शूटिंग जंगलों में होगी। इस बार फिल्म का बजट 7 गुना बढ़ा दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए 200×200 फीट का एक विशाल सेट बनाया गया है, और कुंडापुरा बनाने के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से तकरीबन 600 कारपेंटर और स्टंट मास्टर्स बुलाए गए हैं। फिल्म से जुड़े सभी एक्टर्स को कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है। फिल्म के निर्देशक इस बार भी ऋषभ शेट्टी हैं, वो इस फिल्म के मेन एक्टर भी हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अरविंद कश्यप करेंगे। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म, ‘कंतारा: ए लीजेंड’ ने फैंस को शानदार सिनेमाई अनुभव दिया था।

कांतारा पहले सिर्फ कन्नड़ में हुई थी रिलीज

‘कांतारा’ को पहले मेकर्स ने सिर्फ कन्नड़ में रिलीज किया था, फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और फिल्म सुपरहिट हो गई जिसके बाद इस फिल्म को अन्य भाषाओं में रिलीज किया गया। हिंदी में भी यह फिल्म बड़ी हिट हुई और ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी बिग बजट साउथ फिल्मों के बराबर पर आ गई।