The Raja Saab Box Office Collection Day 2: इस साल की मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म डायरेक्टर मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में अभिनेता प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त, जरीना वहाब और बोमन ईरानी समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला।

अब इस मूवी के कलेक्शन ने हैरान कर दिया है। यह मूवी दो दिन में ही करोड़ों का कारोबार कर चुकी है। फिल्म ने जहां अपने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म जल्द 100 करोड़ में एंट्री करने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितना बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: क्या अनुभव सिंह बस्सी को डेट कर रही हैं कुशा कपिला? एक्ट्रेस की पोस्ट को देखकर फैंस ने लगाया अंदाजा

शनिवार को कमाए इतने करोड़

9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द राजा साब’ 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म ने शनिवार को तेलुगु में 22.38 करोड़, हिंदी में 5.2 करोड़, तमिल में 15 लाख और मलयालम में 4 लाख का बिजनेस किया। इसी के साथ मूवी ने शनिवार को  27.83 करोड़ कमाए। अब दो दिन में इसका कुल बिजनेस 90.73 करोड़ हो गया है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रविवार को ये मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी।

क्या है ‘द राजा साब’ की कहानी

‘द राजा साब’ की कहानी आंध्र प्रदेश के गांव के एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसकी दादी ने बड़े प्यार से पाला-पोसा है। बड़े होने पर जब उसे यह पता चलता है कि उसके दादा अभी जिंदा हैं, तो वह उन्हें खोजने निकल पड़ता है।

यहीं से कहानी रहस्य, डर और हास्य के रास्ते पर आगे बढ़ती है। फिल्म में प्रभास अपने किरदार में बिल्कुल ढले हुए नजर आए हैं। इसके अलावा बता दें कि आलोचनाओं के बावजूद निर्माताओं ने ‘द राजा साब’ के सीक्वल की पुष्टि कर दी है। 

यह भी पढ़ें: कमजोर दिल वाले न देखें! 9.7 IMDb रेटिंग वाली OTT सीरीज में दिखेगी ‘नीले ड्रम’ और ‘हनीमून मर्डर’ की सच्ची कहानी