Box Office Report: दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना व रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी और जॉनर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे। एक हॉरर कॉमेडी थी, तो दूसरी रोमांटिक थी। वहीं, दर्शकों के बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिला। 6 दिन में इन मूवीज ने अच्छी कमाई की और अब इसके 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, चलिए जानते हैं कि वीकडे पर इनका बिजनेस कैसा रहा।

नहीं चला ‘थामा’ का जादू

सबसे पहले बात करते हैं आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, लेकिन दूसरे दिन से इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। अब इसके 7वें दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने नॉन वीकेंड पर सोमवार को 4.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ ‘थामा’ का कुल बिजनेस 95.55 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर गदर मचाएगी ‘कांतारा’, मेकर्स ने जारी की आधिकारिक रिलीज डेट 

वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हो, लेकिन वर्ल्डवाइड आयुष्मान खुराना और रश्मिका की फिल्म ने धूम मचा दी है। सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने अभी तक 129 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

50 करोड़ से इतनी दूर हर्षवर्धन की फिल्म

वहीं, दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस मूवी ने भले ही सोमवार को बहुत ज्यादा कलेक्शन न किया हो, लेकिन यह 50 करोड़ कमाने के बेहद करीब है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 7वें दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ का बिजनेस किया था और अभी तक इसका कुल बिजनेस 44.85 करोड़ हो गया है।

यह भी पढ़ें: Satish Shah Prayer Meet: शत्रुघ्न सिन्हा से जॉनी लीवर तक, सतीश शाह की प्रेयर मीट में पहुंचे ये सितारे, पत्नी मधु ने सोनू निगम संग गाया गाना