Son Of Sardaar 2 Vs Saiyaara BOX Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश होना आम बात है। इन दिनों तीन फिल्में हैं, जिन पर दर्शकों की नजर टिकी हुई है। 18 जुलाई को ‘सैयारा’ रिलीज की गई, जिसने ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद 1 अगस्त को दो फिल्में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को रिलीज किया गया है, जिसकी रिलीज का ‘सैयारा’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। इसने महज 18 दिन में ही इंडिया में 300 करोड़ और दुनियाभर में 500 करोड़ का बिजनेस किया। ऐसे में अब अजय देवगन की फिल्म को ‘सैयारा’ ने 24वें दिन भी कमाई के मामले में क़ड़ी टक्कर दी है। रविवार को दोनों फिल्मों के बीच कांटे का मुकाबला देखने के लिए मिला।
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई का सिलसिला अब भी जारी है जबकि इसकी रिलीज को 24 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने 24वें दिन भी अच्छा खासा कलेक्शन किया है। जहां चौथे शुक्रवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में शनिवार को बंपर उछाल दर्ज की गई। वहीं, रविवार को भी फिल्म का अच्छा खासा कलेक्शन हुआ। ये अब भी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को कड़ी टक्कर दे रही है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ ने चौथे वीकेंड पर 9.25 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने चौथे शुक्रवार को 2 करोड़, शनिवार को 3.5 करोड़ और रविवार को 3.75 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बराबर है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म की कुल कमाई 318 करोड़ हो चुकी है।
50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार पाएगी ‘सन ऑफ सरदार 2’?
इसके साथ ही बात की जाए अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई की तो ये 50 करोड़ के क्लब की ओर आगे बढ़ रही है। सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 9 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़, दूसरे शनिवार को 4 करोड़ और दूसरे रविवार को 3.75 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी 10 दिनों की कमाई 42 करोड़ तक हो चुकी है। ऐसे में अब सबकी नजर फिल्म के 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने पर है। लेकिन, इस वीकेंड यानी कि 15 अगस्त के मौके पर ‘वॉर 2’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि अजय देवगन की फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं।
वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ की कमाई की बात करें तो इसका कलेक्शन 2 करोड़ से कम रहा है। दूसरे शुक्रवार को 0.6 लाख, शनिवार को 1.70 करोड़ और रविवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 20.75 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में देखना होगा कि 14 अगस्त को ‘वॉर 2’ की रिलीज के बाद कौन सी फिल्म अपना दबदबा बरकरार रखती है और कौन सी धराशायी होती है। Janmashtami 2025: ‘राधे राधे’- पवन सिंह और काजल राघवानी का जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी गीत हुआ वायरल, कान्हा की भक्ति में दिखे लीन