Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 BOX office Collection: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने अब तक महज 15 दिनों में 300 करोड़ के करीब 285 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘सैयारा’ के क्रेज के बीच अब 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो और फिल्में रिलीज हुई। एक ‘सन ऑफ सरदार 2’ कॉमेडी से भरपूर तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ है। वहीं, इनकी रिलीज के बाद भी ‘सैयारा’ की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर किसका बोलबाला रहा है।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘सैयारा’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और अब तक ये सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है। वहीं, हालिया रिलीज ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई इसके शुरुआती यानी कि पहले हफ्ते में ही सिंगल डिजिट में है, जो कि इसके मुकाबले काफी कम है। हालांकि, 15वें दिन ‘सैयारा’ की कमाई ‘सन ऑफ सरदार 2’ से कम 4.5 करोड़ रही लेकिन, ‘धड़क 2’ से तो ज्यादा रही है।

क्या है ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का हाल?

इसके अलावा अगर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ की कमाई की बात की जाए तो इनकी शुरुआत सिंगल डिजिट के साथ ही हुई है। अजय देवगन के स्टारडम के आगे ये आंकड़े कुछ भी नहीं है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि फिल्म ने फर्स्ट डे पर भी 7.25 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। इसकी दो दिनों की कमाई 14.75 करोड़ तक पहुंच गई है।

वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ की कमाई पर नजर डाली जाए तो इसका कलेक्शन खास नहीं रहा। ये अपने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को ‘सैयारा’ से भी पीछे रही। जबकि अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ उनकी पहली फिल्म थी। वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी पहले कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और स्टारडम का स्वाद भी चख चुके हैं। सैकनिल्क के अनुसार, उनकी फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ तो दूसरे दिन 3.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की दोनों दिनों की कुल कमाई 7.25 करोड़ तक पहुंच गई है।

बहरहाल, दोनों फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। ऐसे में अब सबकी निगाहें दोनों फिल्मों को लेकर रविवार की कमाई पर टिकी हुई है। अगर रविवार को भी इन फिल्मों का कलेक्शन सिंगल डिजिट में होता है तो ये कहना बड़ा ही मुश्किल होगा कि ये दोनों फिल्में वीकडेज में सर्वाइव करेंगी। वहीं, मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ के 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म कब तक 300 करोड़ का बिजनेस करने में सफल होगी। ये इस साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। ‘बस एक पत्नी चाहता था’, प्यार को लेकर छलका यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का दर्द, बोले- उम्मीद नहीं है…