Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 BOX office Collection: सिनेमाघरों में 1 अगस्त, 2025 को दो फिल्में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को रिलीज किया गया। महज चार दिनों में ही दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया। वीकेंड के बाद ये अपने पहले मंडे टेस्ट में फेल हो गई हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म तो 20 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई और अजय देवगन की फिल्म 30 करोड़ का आंकड़ा पार करते-करते फुस्स दिखाई दे रही है। वहीं, अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ अब भी पिच पर नॉट आउट होकर खेल रही है। मूवी ने 18वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए बताते हैं सोमवार को किसने कितना कलेक्शन किया।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वहीं, पहले वीकेंड पर ठीकठाक परफॉर्म तो किया लेकिन मंडे आते ही ये भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई। ‘सैयारा’ के आगे इसका कलेक्शन कुछ भी नहीं है। जहां मोहित सूरी की फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं, अजय देवगन की फिल्म 30 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है और सोमवार को तो इसका दम निकलता दिखा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़, तीसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि अजय देवगन के स्टारडम के अनुसार, बहुत अच्छा नहीं है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 27.25 करोड़ तक पहुंच गया है।
‘धड़क 2’ का पत्ता साफ
इसके साथ ही साल 2018 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल ‘धड़क 2’ भी चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ ने पहले दिन से ही खास शुरुआत नहीं की थी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़, तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, चौथे दिन यानी कि पहले सोमवार को 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अगर ‘धड़क 2’ की कुल कमाई के बारे में बात की जाए तो फिल्म की कुल कमाई 12.80 करोड़ तक पहुंच गई है। इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल होगा।
300 करोड़ के पार ‘सैयारा’
वहीं, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। अहान पांडेय और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने 18वें दिन यानी कि तीसरे सोमवार की कमाई के बाद 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके आगे कोई भी टिक नहीं पा रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 18वें दिन 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मुकाबले में है। आपको बता दें कि ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला था। वहीं, पहले हफ्ते में इसकी कुल कमाई 172.75 करोड़ पहुंच गई थी। फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी दो हफ्तों की कमाई 280.5 पहुंच गई थी। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म और कितना कलेक्शन कर पाती है। कभी दोस्त के साथ बोर्डिंग स्कूल से भाग गई थी ये एक्ट्रेस, आज है बॉलीवुड क्वीन, पहचानिए कौन?