Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 BOX office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दर्शकों के पास तीन फिल्में ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ हैं। रविवार को तीनों फिल्मों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिली। ‘सैयारा’ की 17वें दिन एक बार फिर से कमाई में उछाल दर्ज की गई है। 27 साल के अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म अजय देवगन के स्टारडम को टक्कर दे रही है। हालांकि, ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई मोहित सूरी की फिल्म से ज्यादा है लेकिन दोनों के बीच कोई खास अंतर नहीं है। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों के साथ ही ‘धड़क 2’ की कमाई के बारे में…
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने को तैयार है। 16वें दिन के मुकाबले 17वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शुक्रवार यानी कि 15वें दिन 4.5 करोड़, 16वें दिन शनिवार को 6.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद रविवार को दोनों दिन से ज्यादा 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार को उछाल के बाद भी फिल्म 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारने से चूक गई है। इसने 17 दिन में कुल 299.75 करोड़ का बिजनेस किया है। अगर ‘सैयारा’ के बाकी हफ्तों की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘सन ऑफ सरदार 2’ का जलवा बरकरार
वहीं, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के कलेक्शन की बात की जाए तो इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का जलवा बरकरार रहा है। रविवार को भी इसने दोनों फिल्मों के मुकाबले ज्यादा कलेक्शन किया है। हालांकि, ‘सैयारा’ और इसकी कमाई में खास अंतर नहीं रहा है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 7.25 करोड़ शनिवार को 8.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रविवार यानी कि तीसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 24.75 करोड़ तक पहुंच गई है। हालांकि, अजय देवगन के स्टारडम के आगे इसकी कमाई कुछ भी नहीं है। वहीं, ‘सैयारा’ ने तो महज चार दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था लेकिन, ‘सन ऑफ सरदार 2’ तो पहले वीकेंड पर 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं धड़क पाई ‘धड़क 2’
बहरहाल, अगर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो ये बॉक्स ऑफिस पर जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ के जैसे धड़क नहीं पाई। सैकनिल्क के अनुसार, साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 33.67 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, इसकी पहले हफ्ते की कुल कमाई 51.56 करोड़ थी। इसका लाइफ टाइम इंडिया नेट कलेक्शन 74.19 करोड़ तो वर्ल्डवाइड 113 करोड़ रहा था। जबकि इसके सीक्वेल ‘धड़क 2’ की हालत देखकर लगता नहीं है कि ये फिल्म अपने लाइफ टाइम कलेक्शन में 50 करोड़ की भी आंकड़ा पार कर पाएगी।
सैकनिल्क के अनुसार, ‘धड़क 2’ ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई उछाल तो आई मगर वैसी नहीं आई, जिससे इसकी कमाई पर जबरदस्त असर पड़ा हो। रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 11.50 करोड़ तक पहुंच गई। वीकेंड पर इसका बुरा हाल देखकर लगता नहीं है कि वीकडेज में ये फिल्म कुछ खास परफॉर्म करने वाली है। खैर ये तो देखना होगा कि ये मंडे टेस्ट में पास हो पाती है या नहीं। ‘100 में से 4 लड़कियां पवित्र…’, प्रेमानंद महाराज के सपोर्ट आईं अंकिता लोखंडे और राजीव अदातिया, कहा- गलत नहीं बोला…