Box Office Collection Report: साल 2025 में कई फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से कुछ फ्लॉप तो कुछ हिट रहीं, लेकिन चंद ही फिल्में ऐसी थीं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। इस लिस्ट में अब विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ के बाद अहान पांडे की डेब्यू मूवी और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ का नाम भी शामिल हो गया है। पिछले 22 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में वो कमाल कर दिखाया, जो कई बड़े स्टार्स की फिल्में नहीं कर पाईं।

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ये मूवी ‘सैयारा’ सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रही। चलिए जानते हैं कि उनकी इस मूवी ने 22वें दिन कितना कलेक्शन किया। इसके बाद सिनेमाघरों में अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ भी रिलीज हुईं, जिनकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई, लेकिन अब ‘सैयारा’ की आंधी में ये कहीं गायब होती नजर आ रही हैं। ऐसे में चलिए इसका भी जानते हैं कि 8 दिनों में कितना कलेक्शन हुआ।

स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यूजर ने बोला ‘डोंगरी का छपरी’, भड़कीं एक्ट्रेस ने दिया जवाब

22वें ‘सैयारा’ ने दिखाया कमाल

अहान पांडे स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 22 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी लोगों के बीच से इसका खुमार कम नहीं हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने पहले हफ्ते 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे हफ्ते मूवी ने 107.75 करोड़ कमाए और फिर तीसरे हफ्ते फिल्म ने 28.25 करोड़ कमाए। अब यह मूवी अपने चौथे हफ्ते में आ गई है और 22वें दिन इसने 1.65 करोड़ की कमाई की। ऐसे में इसका कुल कलेक्शन 310.40 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म पहले ही 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का हाल

1 अगस्त को सिनेमाघरों में दो फिल्मों के बीच एक बार फिर क्लैश देखने को मिला। इसमें पहली अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ थी और दूसरी तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ थी। अब इन मूवीज को रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं और 8वें दिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 1.15 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन सैकनिल्क के अनुसार,  34.15 करोड़ रूपये हो गया है। वहीं, ‘धड़क 2’ ने 8वें दिन सिर्फ 60 लाख की कमाई की और अब इसका बिजनेस 17.30 करोड़ रूपये हो गया है।

Bhojpuri Rakhi Song: ‘राखी: एक दास्तां’- रक्षा बंधन के मौके पर इमोशनल कर देगा शिल्पी राज का दर्द भरा गाना, वीडियो में दिखी भाई की लाचारी