Box Office Report: 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई। इसमें एक साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ थी और दूसरी वरुण धवन, जान्हवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी थी। दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर एक ने रिलीज के तीन दिन में ही तहलका मचा दिया, तो दूसरी फुस्स हो गई है। अब इन दोनों मूवी के तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने अभी तक कुल कितना कारोबार किया है।
शनिवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने उड़ाया गर्दा
साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ ‘कांतारा चैप्टर 1’ में अभिनय किया, बल्कि उन्होंने फिल्म का निर्देशन और इसकी कहानी भी लिखी। लोगों को उनकी एक्टिंग-स्टोरी काफी पसंद आई और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ देखने को मिला। तीन दिन में इस मूवी ने 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 61.85 करोड़ का बिजनेस किया।
यह भी पढ़ें: LIVE: दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, 94 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में 46 करोड़ कमाए और तीसरे दिन शनिवार को मूवी ने 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ इस कुल कारोबार 162.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, इस फिल्म ने 20.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अब देखना होगा कि रविवार को यह क्या कमाल दिखा पाती है। सिर्फ इतना ही नहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फुस्स हुई ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’
इसी के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के आगे फुस्स होती हुई नजर आ रही है। इस मूवी ने तीन दिन में सिर्फ 20 करोड़ से ज्यादा का ही कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ कमाए। इसके बाद दूसरे दिन 5.5 करोड़ का बिजनेस किया और अब तीसरे दिन सिर्फ 7.25 करोड़ ही कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 22 करोड़ हो गया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: क्या फिर पलट देंगे ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स का गेम? एविक्शन को लेकर आया ये अपडेट