Box Office Report: साउथ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 ही दिन हुए हैं और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर मचा रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी, स्टार्स का अभिनय काफी पसंद आ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इसी के साथ थिएटर्स में दस्तक देने वाली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ गायब होते हुए नजर आ रही है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ये फिल्म चार दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई, चलिए अब जानते हैं कि रविवार को दोनों ने कितना बिजनेस किया।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई 200 करोड़ के पार

एक्टर ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और उनके साथ रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया ने स्क्रीन शेयर की। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने चार दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 61.85 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस मूवी ने दूसरे शुक्रवार को 45.4 की कमाई की।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: ‘सिंहोरवा में सेनुरवा’- करवाचौथ से पहले छाया प्रियंका सिंह का ये भोजपुरी गाना, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज

तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 55 करोड़ कमाए और चौथे दिन रविवार को 61 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ ही इसका कुल बिजनेस 223.25 करोड़ का हो गया है। वीकेंड पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म को लेकर अब देखना होगा कि क्या यह वीकडे में भी ऐसा ही प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।

50 करोड़ से इतनी दूर वरुण-जान्हवी की फिल्म

2 अक्टूबर को एक साथ रिलीज हुई इन दोनों फिल्म की कमाई में जमीन-आसमान का अंतर है। एक मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, तो वहीं वरुण-जान्हवी की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 50 करोड़ के क्लब में भी अभी तक अपनी जगह नहीं बना पाई है। रविवार को मूवी ने सिर्फ 7.75 करोड़ कमाए और अब इसका कुल बिजनेस 30 करोड़ हुआ है। इसकी कमाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वीकडे में तो यह बॉक्स ऑफिस से गायब ही हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ में हुई क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती की वाइल्डकार्ड एंट्री, नहीं हुआ किसी का एविक्शन