Box Office Report: साल 2025 खत्म हो गया है और बीते साल सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई। इसमें से कुछ बड़े स्टार्स की मूवी थी, तो कुछ ने उसी साल डेब्यू किया, लेकिन जो फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह साल के आखिरी महीने दिसंबर में आई ‘धुरंधर’ थी। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। इनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा तो वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस अभी तक कर लिया।

इसके अलावा इसी महीने के आखिर में क्रिसमस वाले दिन कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ भी रिलीज हुई, जिसे क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ‘धुरंधर’ की आंधी में यह बह गई और बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। चलिए अब जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने साल के आखिरी दिन कितना बिजनेस किया।

यह भी पढ़ें: Ikkis Movie Review LIVE Updates: नए साल पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई अगस्त्य-सिमर की फिल्म ‘इक्कीस’, जयदीप के अभिनय ने जीता दिल

‘धुरंधर’ ने दिखाया दम

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा रही है। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बुधवार का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने साल के आखिरी दिन हुए रिलीज के 27वें दिन 10.5 करोड़ का बिजनेस कर एक बार फिर दम दिखा दिया। इसी के साथ भारत में मूवी का कुल बिजनेस 722.75 करोड़ हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि 28वें दिन ‘धुरंधर’ के कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। दरअसल न्यू ईयर की छुट्टी का फायदा इस मूवी को हो सकता है।

कार्तिक की फिल्म का निकला दम

वहीं, दूसरी तरफ कार्तिक-अनन्या की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ पस्त होते हुए नजर आ रही है। पिछले तीन दिनों से यह मूवी एक जैसा ही कलेक्शन कर रही है। अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने रिलीज के 7वें दिन बुधवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ मूवी का कुल कलेक्शन 28.75 करोड़ हो गया है। अब देखना होगा कि नए साल की छुट्टी पर यह कुछ खास कमाल कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘लोगों को खुश करने नहीं गया’, कलर्स चैनल का चेहरा होने के कारण ट्रोल हुए थे गौरव खन्ना, बोले- ‘बिग बॉस 19’ में तब हिस्सा लिया जब…