Box Office Collection: 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें से एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ और दूसरी फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ थी। दोनों मूवी की कहानी और जॉनर एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत रहे, लेकिन दर्शकों ने जिसे सबसे ज्यादा प्यार दिया है, वो ‘120 बहादुर’ है। दरअसल, ऐसा हम नहीं, बल्कि इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है। चलिए अब इन दोनों फिल्मों के दूसरे दिन का कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। जानते हैं कि मूवीज ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।
‘मस्ती 4’ ने नहीं की ज्यादा कमाई
मिलाप मिलन जवेरी के निर्देशन में बनी रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि इसके पहले तीन पार्ट को उन्होंने काफी पसंद किया था। अब इसका चौथा पार्ट आया, तो यह उन उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतर पाई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ का बिजनेस किया था।
यह भी पढ़ें: ‘कितना खा रही है’, प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर को नीतू कपूर ने दी थी कम खाने की सलाह
फिर ऐसा लगा कि शनिवार को इसे छुट्टी का फायदा हो सकता है और मूवी के कलेक्शन में उछाल देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक ‘मस्ती 4’ ने दूसरे दिन भी सिर्फ 2.75 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 5.50 रुपये हो गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को ये फिल्म कितना बिजनेस कर पाती है।
आगे निकली ‘120 बहादुर’
वहीं, ‘मस्ती 4’ के साथ ‘120 बहादुर’ ने भी 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसमें फरहान अख्तर लीड रोल ने नजर आए। उनके अलावा मूवी में राशि खन्ना, एजाज खान समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। ये फिल्म 1962 की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें मेजर शैतान सिंह भाटी की कहानी दिखाई गई है।
अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे 2.25 करोड़ का बिजनेस किया था, लेकिन फिर इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को मूवी ने 4 करोड़ कमाए। अब इसका कुल बिजनेस 6.25 करोड़ हो गया है। शनिवार का कलेक्शन देख के यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी रविवार को भी अच्छा बिजनेस कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘गिव एंड टेक का सवाल है यार’, पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड को बताया नकली, बोले- गांजा है, लड़की है, चरस…
