Box Office Collection: 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टी के मौके पर दो फिल्में ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें से ऋषभ शेट्टी की मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया और वरुण-जान्हवी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आई। वीकेंड पर ‘कांतारा 2’ ने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया, वहीं ‘सनी संस्कारी…’ 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
अब इन दोनों ही फिल्मों को थिएटर्स में रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि वीकेंड पर धमाल मचाने के बाद इस मूवी ने वीकडे पर कितनी कमाई की है। मंडे को दोनों मूवीज ने कितना कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- मेरे बस का नहीं…
मंडे को गिरा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। चार दिन में ही इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है। लगभग 125 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने घरेलू और वर्ल्डवाइड मिलाकर 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब यह मूवी ‘छावा’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है।
हालांकि, मंडे टेस्ट में यह थोड़ी कमजोर नजर आई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सोमवार को फिल्म ने 30.50 करोड़ का बिजनेस किया है और इसके साथ ही फिल्म का कुल बिजनेस 255.75 करोड़ हो गया है।
मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘सनी संस्कारी…’
पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में संघर्ष कर रही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन सोमवार को और भी गिर गया है। सैकनिल्क के मुताबिक, मूवी ने 5वें दिन सिर्फ 3 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार अभी तक 33 करोड़ रुपये हुआ है। ऐसे में यह साफ है कि वरुण-जान्हवी की मूवी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: मालती ने आते ही किया तान्या के झूठ का पर्दाफाश, ‘बिग बॉस’ में खोली कंटेस्टेंट्स की पोल