Box Office Collection Report: साल 2025 का दिसंबर महीना और 2026 का जनवरी फिल्म लवर्स के काफी बेहतर रहा। बीते महीने जहां दो मूवीज ‘धुरंधर’ और ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने थिएटर्स में दस्तक दी, वहीं इस साल की शुरुआत में ‘इक्कीस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इन तीनों फिल्मों को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन दर्शकों ने सिर्फ एक मूवी को पसंद किया। अब इन फिल्मों का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि सभी फिल्मों ने कितने दिन में कितना बिजनेस कर लिया है।
‘तू मेरी मैं तेरा…’ का हुआ बुरा हाल
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लगा कि यह मूवी दर्शकों को पसंद आ सकती है, लेकिन अब इसका कलेक्शन देख के लग रहा है कि लोगों ने इसे नकार दिया है। मूवी को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं, लेकिन इसने 35 करोड़ का बिजनेस भी पूरा नहीं किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन यानी बीते शनिवार को 65 लाख का कलेक्शन किया और इसका अभी तक कुल घरेलू बिजनेस 31.30 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि यह मूवी ‘धुरंधर’ की आंधी में बह गई है।
‘इक्कीस’ ने की इतनी कमाई
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ पहले ‘तू मेरी मैं तेरा…’ के साथ 25 दिसंबर को ही रिलीज होने थी, लेकिन इसके मेकर्स ने ‘धुरंधर’ की आंधी को देखते हुए रिलीज डेट बदलने का फैसला किया। फिर इसे नए साल की शुरुआत पर 1 जनवरी को रिलीज किया गया। अब इसे सिनेमाघरों में आए तीन दिन हो गए हैं और इसने 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने अपने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली और इसने सिर्फ 3.5 करोड़ का बिजनेस किया। अब तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने अपने कलेक्शन के जरिए ‘तू मेरी मैं तेरा…’ को मात देकर 4.65 करोड़ कमाए। इसी के साथ मूवी का कुल बिजनेस 15.15 करोड़ हो गया है।
‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार
वहीं, इन दो फिल्मों के अलावा ‘धुरंधर’ भी लाइन में लगी हुई है। इस मूवी को सिनेमाघरों में आए एक महीना हो गया है और इस एक महीने में मूवी ने तहलका मचा दिया है। फिल्म ने शनिवार को ‘इक्कीस’ और ‘तू मेरी मैं तेरा…’ दोनों फिल्मों से ज्यादा बिजनेस किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 30वें दिन 11.75 करोड़ का कारोबार किया और इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 759.50 करोड़ कमा लिए हैं।
