Box Office Report: 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन समेत कई स्टार्स नजर आए। लगभग सभी के अभिनय को लोगों ने खूब प्यार दिया और यह मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई। इसने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि वर्ल्डवाइड भी अपने कलेक्शन से तहलका मचा दिया। फिर इस मूवी के बाद जो भी फिल्म थिएटर में रिलीज हुई वह इसके आगे पस्त हो गई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ है।
यह मूवी क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज हुई, लेकिन ‘धुरंधर’ के आगे यह नहीं चल पाई और फिल्म ने 11 दिनों में सिर्फ 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं, इसी दिन अगस्त्य नंदा स्टारर मूवी ‘इक्कीस’ भी आनी थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया और बाद में इसे 1 जनवरी को रिलीज किया। पहले दिन तो फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब यह सुस्त होती नजर आ रही है। चलिए जानते हैं इन तीनों फिल्मों का कलेक्शन अभी तक कितना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Prime Video की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर पहुंची ये सस्पेंस से भरी फिल्म, क्लाइमैक्स कर देगा हैरान
800 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ‘धुरंधर’
एक्शन मूवी ‘धुरंधर’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और यह सिलसिला अभी तक चल रहा है। मूवी को रिलीज हुए 31 दिन हो गए हैं और यह हर रोज डबल डिजिट में अपना कलेक्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 31वें दिन 12.75 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 772.25 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में अब यह जल्द ही 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।
‘धुरंधर’ के आगे ‘इक्कीस’ पस्त
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की जोड़ी दिखाई दी। हालांकि, इसके मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट बदलने का भी कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि मूवी रिलीज के पहले दिन से ही सिंगल डिजिट में कलेक्शन कर रही है। ‘इक्कीस’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन यह ‘धुरंधर’ के आगे अपना जादू नहीं दिखा पा रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ कमाए और अब चौथे दिन इसने 5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 20.15 करोड़ रुपये हो गया है।
कार्तिक की ‘तू मेरी मैं तेरा…’ हुई फ्लॉप
वहीं, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ एक बिग बजट फिल्म थी, लेकिन अब यह फ्लॉप हो गई है। फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 11 दिनों में कुल 32.05 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, इसके रविवार के कलेक्शन की बात करें, तो मूवी ने बीते दिन सिर्फ 75 लाख कमाए।
यह भी पढ़ें: 2026 में सिनेमाघरों पर छाएंगी ये आइकॉनिक डायरेक्टर-एक्टर जोड़ियां, एक्शन से कॉमेडी तक मचेगा धमाल
