Ikkis and Dhurandhar Collection: बॉलीवुड में दो और स्टार किड की एंट्री हो गई है। दरअसल, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही इसकी काफी तारीफ हो रही है। इसमें उनके साथ दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी नजर आए हैं। यह मूवी देखने के बाद कुछ लोग एक्साइटेड रहे, तो कुछ इमोशनल हो गए। हालांकि, जिस तरीके से फिल्म को सरहाना मिल रही है, वैसा ये बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर पा रही है।

इसकी एक खास वजह रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ भी है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पिछले एक महीने से सिनेमाघरों में अपने पैर जमाए हुए हैं , लेकिन अब 32वें दिन इसकी पकड़ धीमी हो रही है। अब इन फिल्मों का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि किस फिल्म ने बीते दिन कितना बिजनेस किया है।

यह भी पढ़ें: ‘राजू पर दबाव डालो…’ बोमन ईरानी ने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस 3’ पर हिंट देते हुए कह दी ये बड़ी बात

मंडे टेस्ट में ‘इक्कीस’ फेल या पास?

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। इसे नए साल के खास मौके पर रिलीज किया गया था। बता दें कि यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बनी है, जो 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में शहीद हो गए थे। उस समय उनकी उम्र 21 साल थी और फिल्म में अरुण का किरदार अगस्त्य ने निभाया है। अब इसके बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने पिछले चार दिनों के मुकाबले सोमवार को सबसे कम कमाई की है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इक्कीस’ ने 5वें दिन मंडे को सिर्फ 1.35 करोड़ कमाए। बता दें कि इसने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ कमाए। उसके बाद दूसरे दिन 3.5 करोड़, तीसरे दिन 4.65 करोड़ और चौथे दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया था और इसी के साथ इसका कुल बिजनेस 21.50 करोड़ हो गया है। ऐसे में यह फिल्म अपने पहले मंडे टेस्ट में फेल हो गई है।

‘धुरंधर’ की धीमी हुई रफ्तार

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 30 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। पिछले एक महीने में इस मूवी ने बहुत शानदार कमाई की और कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ़्तार धीमी होती नजर आ रही है। बीते सोमवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम बिजनेस किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 32वें दिन सिर्फ 4.50 करोड़ कमाए और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका बिजनेस 776.75 करोड़ हो गया है। 

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: ‘दिमाग चकरा गया’, विवेक अग्निहोत्री ने ‘धुरंधर’ की तारीफ, बोले- मैंने यह फिल्म…