Box Office Report: 7 नवंबर को सिनेमाघरों में एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों को ही क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। इसमें से एक यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर ‘हक’ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन अब इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यामी की मूवी को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा हो रहा है। वहीं, दूसरी फिल्म सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर ‘जटाधारा’ थी, जो अलौकिक थ्रिलर है।

यह फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और हॉरर का मिश्रण है, जिसे लेकर रिलीज के पहले से ही काफी बज था। वहीं, क्रिटिक्स से भी इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है, जिस तरह की इससे उम्मीद की जा रही थी। अब इन दोनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, चलिए जानते हैं कि तीसरे दिन इनकी कितनी कमाई हुई।

यह भी पढ़ें: थ्रिलर फिल्में देखने के हैं शौकीन तो फटाफट निपटा लें 2025 की ये 5 बेहतरीन मूवीज, सस्पेंस लास्ट तक नहीं छोड़ने देगा सीट

‘हक’ कर रही अच्छा प्रदर्शन

सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हक’ की कहानी लोगों को काफी पसंद आई, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह शाह बानो के तीन तलाक केस से इंस्पायर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा हुआ और दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया।

वहीं, तीसरे दिन रविवार को मूवी ने  3.75 करोड़ कमाए हैं और इसी के साथ इसका कुल बिजनेस 8.85 का हो गया है। बताया जा रहा है कि यह मूवी 35-40 करोड़ के बजट में बनी है। ऐसे में ‘हक’ जल्द ही अपना बजट निकाल सकती है। हालांकि, अभी यह देखना होगा कि फिल्म मंडे टेस्ट में पास होती है या फेल।

दर्शकों को तरस रही ‘जटाधरा’

‘हक’ के साथ ही थिएटर्स में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘जटाधरा’ ने भी एंट्री ली। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ था, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसका उतना असर नहीं दिख रहा। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.07 करोड़ कमाए, दूसरे दिन भी 1.07 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे दिन रविवार को 99 लाख कमाए हैं। ऐसे में इसका कुल बिजनेस 3.13 हुआ है। 

यह भी पढ़ें: ‘…मैं बेवकूफ लगूंगा’, TMKOC से जाने के 8 साल बाद भव्य गांधी ने बताई शो छोड़ने की वजह, वापसी पर ‘टप्पू’ ने कही ये बात