Coolie Vs War 2 BOX Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश आज कल आम हो गया है। आए दिन किसी ना किसी फिल्म का आपस में क्लैश होता रहता है। ऐसे में इस 15 अगस्त, 2025 के मौके पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। पहली रजनीकांत की ‘कुली’ और दूसरी ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को रिलीज किया गया है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरूआत की। ‘कुली’ ने तो ओपनिंग डे पर ‘जेलर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों की कुल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जो कि रजनीकांत की अपनी ही फिल्म ‘जेलर’ से ज्यादा था। ‘जेलर’ का पहले दिन का कलेक्शन 56.6 करोड़ रुपये था। ‘कुली’ ने पहले दिन तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ और कन्नड़ 0.5 लाख का बिजनेस किया।
इसके साथ ही ‘कुली’ ने दूसरे दिन भी अच्छा खासा बिजनेस किया। फिल्म ने शुक्रवार 54.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 34.45 करोड़, हिंदी में 6.3 करोड़, तेलुगु में 13.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 लाख का बिजनेस किया है। इसने दूसरे दिन भी ‘जेलर’ को पछाड़ दिया। इसने दूसरे दिन 30.3 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म की तीसरे दिन की कमाई ‘जेलर’ से कम रही है। फिल्म ने 38.50 करोड़ का बिजनेस किया जबकि ‘जेलर’ ने 40.2 करोड़ की कमाई की थी। अब अगर ‘कुली’ की तीन दिनों की कुल कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी कुल कमाई 158.25 करोड़ तक हो गई है।
‘वॉर 2’ दे रही टक्कर
इसके साथ ही अगर अब ‘वॉर 2’ के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें से हिंदी में 29 करोड़, तमिल में 0.25 लाख, तेलुगु में 22.75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद इसकी दूसरे दिन यानी कि पहले शुक्रवार की कमाई 57.35 करोड़ रही। इसमें हिंदी 44.5 करोड़, तमिल में 0.35 करोड़ और तेलुगु 12.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म की तीसरे दिन की कमाई भी अच्छी खासी रही। फिल्म ने तीसरे दिन 33 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 142.35 करोड़ तक पहुंच गई। Balma Bada Nadan 2 Trailer: भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव की फिल्म ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, ‘निरहुआ’ ने मचाया धमाल