Coolie BOX Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) पिछले काफी समय से फिल्म ‘कुली’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में इसकी रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है। आज यानी कि 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है और अब ये फिल्म आते ही छा गई है। इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही घंटों में जबरदस्त नोट छापे, जिसके बाद अब ये इस साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इसने विक्की कौशल की ‘छावा’ तक को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि ये फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ को ओपनिंग के मामले में पीछे छोड़ पाती है या नहीं।

रजनीकांत की ‘कुली’ की पहले दिन की कमाई कमाल की होने वाली है। फिल्म ने कुछ ही घंटों में 2025 की बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। 800 करोड़ कमाने वाली विक्की कौशल की ‘छावा’ तक को ओपनिंग डे के मामले में धूल चटा दी है। इसने एडवांस बुकिंग में ही महज 4 दिनों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया था, जिसके बाद कहा जा रहा था कि ‘कुली’ पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में सही आंकड़े सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस आंकड़े को पार कर पाती है या नहीं। लेकिन, इससे पहले फिल्म की भारत की कमाई के कुछ आंकड़े कुछ ही घंटे में सामने आए हैं, जिसमें इसने ‘छावा’ को पछाड़ दिया है। विक्की कौशल की इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 31 करोड़ का बिजनेस किया था।

सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन शाम 5.30 बजे तक 35.51 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जो कि ‘छावा’ से ज्यादा है। ऐसे में अब इसकी कमाई की रफ्तार देखकर सबकी नजर ‘जेलर’ पर टिकी है कि ‘कुली’ इसकी पहले दिन की कमाई की पीछे छोड़ पाती है या नहीं। सैकनिल्क की मानें तो ‘जेलर’ ने पहले दिन 56.6 करोड़ का बिजनेस किया था। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 604.5 करोड़ की कमाई की थी और इसका इंडिया का नेट कलेक्शन 348.55 करोड़ रहा था। ऐसे में देखना होगा कि रजनीकांत इस नई रिलीज के जरिए अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

‘वॉर 2’ का हाल

इसके साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की कमाई के बारे में बात की जाए तो इस फिल्म ने पहले दिन की शाम तक अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है। मिले जुले रिएक्शन के बीच फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इसने ‘स्काई फोर्स’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, कहना गलत नहीं होगा कि ये सही आंकड़े के बाद ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे छोड़ देगी, जिसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का बिजनेस किया था। सैकनिल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने पहले दिन की शाम 5.30 बजे तक 21.42 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में देखना होगा कि ये किस-किस फिल्म को ओपनिंग डे पर पछाड़ पाती है। सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर होगा 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड, ‘तेहरान’ से लेकर ‘सारे जहां से अच्छा’ तक, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज