Box Office Report: हर साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में बड़े स्टार्स की फिल्में रिलीज होती रही हैं, जिन्हें कमाई में भी काफी फायदा होता है। इस बार एक नहीं, बल्कि 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर दो फिल्मों ने थिएटर्स में दस्तक दी। इसमें से एक आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ है, तो दूसरी हर्षवर्धन राणे स्टारर रोमांटिक मूवी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है और दोनों ही मूवीज को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

अब इन दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और छह दिन में इन मूवीज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ‘थामा’ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है, तो वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ 50 करोड़ कमाने के बेहद करीब पहुंच गई है। अब इनके रविवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है, चलिए देखते हैं कि दोनों फिल्मों को वीकेंड की छुट्टी का कितना फायदा मिला है।

यह भी पढ़ें: Maharani Season 4 OTT Release: ‘रानी भारती’ बनकर छाने को तैयार हुमा कुरैशी, इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी सीरीज

‘थामा’ की धीमी हुई रफ्तार

‘मुंज्या’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ का काफी बज बना हुआ था, लेकिन ये मूवी उस बज के अनुसार कमाई नहीं कर पा रही है। शनिवार तक फिल्म ने 78 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे, जिसके बाद लगा कि रविवार को यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने रविवार को सिर्फ 13 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल बिजनेस 91.70 करोड़ रुपये हो गया है। यह मूवी धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है।

बजट के करीब पहुंचीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। बताया जा रहा है कि यह मूवी 50 करोड़ के बजट में बनी है और इसने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इसके छठे दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 6.75  करोड़ का कारोबार कर लिया है और अभी तक इसका कुल बिजनेस 41.25 करोड़ हो गया है। ऐसे में यह अपना बजट निकालने के बेहद करीब है।

यह भी पढ़ें: ‘सब भगवान पर छोड़ दिया’, युविका चौधरी ने माना प्रिंस नरूला संग उनकी शादी में आ गई थी खटास, बोलीं- खुद से प्यार…