Box Office Report: बीते हफ्ते सिनेमाघरों में दो फिल्में रिलीज हुई और दोनों ही दर्शकों के दिलों में अपनी-अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। एक तरफ हॉरर कॉमेडी मूवी ‘थामा’ थी, तो दूसरी तरफ रोमांटिक मूवी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ थी। 8 दिन में ही आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्मों ने कमाल कर दिया है। एक 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है, तो दूसरे ने अपनी लागत निकाल ली है। चलिए जानते हैं इनका कलेक्शन।

100 करोड़ के पार ‘थामा’

आदित्य सरपोतदार द्वारा डायरेक्ट और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई मूवी ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, बीच-बीच में इसकी कमाई थोड़ी कम जरूर हुई, लेकिन अब रिलीज के 8 दिन में ही यह मूवी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा ‘थामा’ ने 8वें दिन मंगलवार को 5.5 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल बिजनेस 101.10 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है’, नीलम गिरी ने की अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग, भड़कीं जन्नत जुबैर

ऐसे में अब यह फिल्म 2025 की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने इस साल 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी। बता दें कि सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 138.4 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने निकाली लागत

‘थामा’ के साथ ही हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लगभग 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 8 दिन में ही अपनी लागत निकाल ली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 8वें दिन मंगलवार को 4.35 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 49.35 करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें: Baahubali: The Epic 2025 advance booking: प्रभास की फिल्म ने प्री-सेल में पार किया 5 करोड़ का आंकड़ा