Box Office Report: 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें एक साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ है और दूसरी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ है। ऐसे में लोगों के बीच इनका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इन फिल्मों से पहले बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए जल्द एक महीना होने वाला है, लेकिन इसकी कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अभी भी लगातार कलेक्शन कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ 1 अगस्त को अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ रिलीज हुई थी। फिल्म को शुरुआत में तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बाद में यह पस्त हो गई। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने 13 दिन में कितना कलेक्शन किया है और तीनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

Coolie Vs War 2 Review LIVE Updates: सिनेमाघरों में रिलीज हुई रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’, यहां पढ़ें रिव्यू

‘सैयारा’ का जलवा बरकरार

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ को रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं और इन 27 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छा खासा बिजनेस कर ‘छावा’ जैसी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दुनिया भर में इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के पार चली गई है। बुधवार को इस फिल्म ने 1.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ इसका कुल कलेक्शन 322.60 करोड़ रूपये हो गया है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच भी यह फिल्म अपना दबदबा कायम रख पाएगी या नहीं।

कैसा रहा ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का हाल

इसके अलावा सिनेमाघरों में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ भी लगी हुई है, जिसे रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। ऐसे में यह मूवी अब बॉक्स ऑफिस पर पस्त होते हुए नजर आ रही है। ‘धड़क 2’ ने बुधवार को 13वें दिन सिर्फ 50 लाख कमाए और इसका कलेक्शन 22.24 करोड़ हो गया है। वहीं, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने बुधवार को 13वें दिन सिर्फ 78 लाख कमाए और इसी के साथ इसका कलेक्शन 45.16 करोड़ हो गया है।

LIVE: ईडी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीपा विर्क को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला