Box Office Collection Report: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ में ‘कृष’ और ‘वाणी’ की रोमांटिक कहानी देखने को मिली, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि ये मूवी वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गई। सिर्फ इतना ही नहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म के अलावा सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ भी लगी हुई है, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं और अब यह मूवी जल्द ही 50 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने वाली है। इसके अलावा 1 अगस्त को ही तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ भी आई थी। चलिए अब जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों को रक्षा बंधन की छुट्टी का कितना फायदा मिला है और अभी तक इनका कलेक्शन कितना हो चुका है।

‘हाइट रुक जाएगी…’सोनू सूद ने बताया इंडिया में फिटनेस को लेकर हैं ऐसे मिथ, सप्लिमेंट्स को लेकर भी बोले एक्टर

23वें दिन ‘सैयारा’ का कितना रहा कलेक्शन

9 अगस्त को देशभर में रक्षा बंधन का फेस्टिवल मनाया गया। इसके अलावा कल से वीकेंड की भी शुरुआत हुई। ऐसे में इन छुट्टियों का फायदा किसी को हुआ या नहीं, लेकिन अहान पांडे स्टारर फिल्म को भरपूर हुआ है। फिल्म ने शनिवार को काफी अच्छा खासा बिजनेस किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 23वें दिन लगभग 3.35 करोड़ का बिजनेस किया और इसी के साथ ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन 314.10 करोड़ हो गया है।

‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई में भी हुआ इजाफा

इसके अलावा सिनेमाघरों में लगी हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को भी राखी की छुट्टी का फायदा मिला। सैकनिल्क के अनुसार, अजय देवगन की मूवी ने शनिवार को ‘सैयारा’ को पछाड़ 4 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, इसका कुल बिजनेस 38.25 करोड़ रुपये का हो गया है। तृप्ति डिमरी स्टारर ‘धड़क 2’ ने 1.40 करोड़ कमाए। अब इसका बिजनेस 18.70 करोड़ हो गया है।

Independence Day 2025: ‘तिरंगा जान है मेरी’- स्‍वतंत्रता दिवस से पहले सुने पवन सिंह का ये भोजपुरी देशभक्ति गीत, लाखों मिल चुके हैं व्यूज