Coolie Vs War 2 BOX Office Collection: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को इस 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस स्वतंत्रता दिवस एक बड़ा क्लैश रहा। ऐसे में दोनों ही फिल्मों ने एक-दूसरे को बराबर टक्कर दी। अब 10 दिन का वक्त भी हो चुका है और आज भी दोनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने के लिए मिल रहा है। दूसरे शनिवार को दोनों ही फिल्मों की कमाई में बंपर उछाल दर्ज की गई। वहीं, रजनीकांत की ‘कुली’ ने तो जबरदस्त कमाई की है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में…

रजनीकांत की ‘कुली’ ने 10वें दिन बंपर कमाई की है। पहले वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने के बाद वीकडेज में लगातार इसके कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद अब दूसरे वीकेंड के आते ही फिल्म ने शनिवार को एक बार फिर से हुंकार भरी और ताबड़तोड़ कमाई की, जिसके बाद भारत में इसका कलेक्शन 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘कुली’ ने दूसरे शनिवार यानी कि 10वें दिन 10 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 245.50 करोड़ तक पहुंच गई है। शनिवार की कमाई को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म रविवार को भी अच्छा खासा बिजनेस कर सकती है। अगर फिल्म की बाकी दिनों की कमाई की बात की जाए तो पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवे दिन 12 करोड़, छठे दिन 9.5 करोड़, सातवे दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 6.15 करोड़, जिसके बाद इसकी पहले हफ्ते की कमाई 229.65 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसके साथ ही फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में शुक्रवार यानी कि 9वें दिन 5.85 करोड़ की कमाई की।

‘वॉर 2’ ने भी दिखाया दम

वहीं, अगर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 10वें दिन अच्छा खासा बिजनेस किया है, जो कि वीकडेज के मुकाबले कहीं ज्यादा है। फिल्म ने दूसरे शनिवार को 6.25 करोड़ की कमाई की थी। जबकि इसने पहले दिन 52 करोड़, दूसरे दिन 57.85 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.65 करोड़, पांचवे दिन 8.75 करोड़, छठे दिन 9 करोड़, सातवे दिन 5.75 करोड़ और आठवें दिन 5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 204.25 करोड़ रहा। इसके बाद दूसरे वीकेंड की शुरुआत में शुक्रवार को फिल्म में 4 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की 10 दिनों की कमाई की बात की जाए तो ये 214.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। ऐसे में अब सबकी निगाह रविवार पर टिकी हुई है, देखना होगा कि दोनों ही फिल्में कितना कलेक्शन कर पाती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे टाइम कब देंगे पता नहीं’, तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा के लिए कही ये बात, बताया क्यों की एक्टर से शादी

देखिए बिग बॉस 19 के घर का इनसाइड वीडियो…