Coolie Vs War 2 BOX Office Collection Day 5: इस स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2025 के मौके पर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के बीच क्लैश देखने के लिए मिला। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस कमाल की शुरुआत की और पहले वीकेंड तक एक ने 200 करोड़ के करीब पहुंच गई तो दूसरी 150 करोड़ के पार। ऐसे में अब मंडे टेस्ट में दोनों ही फिल्में फुस्स दिखीं लेकिन, ‘कुली’ ने पांचवे दिन 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली। ऐसे में चलिए बताते हैं ‘वॉर 2’ मंडे टेस्ट में फेल हुई या फिर पास।

रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवे दिन 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। लेकिन, पहले सोमवार को इसकी कमाई में रविवार के मुकाबले आधी से भी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। वीकेंड की शानदार शुरुआत के बाद फिल्म के लिए ये वीकडेज की एक खराब शुरुआत कही जा सकती है।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘कुली’ ने सोमवार यानी कि पांचवे दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया है, जो कि बाकी दिनों के मुकाबले काफी कम है। जबकि फिल्म ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार के कलेक्शन के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 206.50 करोड़ तक हो चुका है।

‘वॉर 2’ मंडे टेस्ट में फेल हुई या पास?

इसके साथ ही अगर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के मंडे टेस्ट की बात की जाए तो ये फिल्म फेल होती दिखी है। इसकी कमाई में हर दिन से आधे से भी आधी गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वीकडेज की बेहद ही खराब शुरुआत की है। पहले सोमवार को फिल्म ने 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़, दूसरे दिन 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़ और चौथे दिन 32.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऐसे में पांच दिनों में फिल्म ने टोटल 183.25 करोड़ की कमाई कर ली है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म कितने करोड़ तक का बिजनेस कर पाती है। बजट का पैसा निकाल पाती है या नहीं। ‘अधिकारियों और नेताओं के पैर पर काटो…’, राम गोपल वर्मा ने डॉग लवर्स से कही ये बात, बोले- गरीब बच्चों के…