Coolie Vs War 2 BOX Office Collection Day 4: इस स्वतंत्रता दिवस यानी कि 15 अगस्त, 2025 के मौके पर साउथ वर्सेज बॉलीवुड एक बार फिर से देखने के लिए मिला लेकिन, इस बार किसी एक फिल्म ने नहीं बल्कि दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को एक साथ रिलीज किया गया और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर कमाल का प्रदर्शन किया है। एक 200 करोड़ के करीब तो एक 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा महज चार दिन में पार कर चुकी है। ऐसे में चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में।

सैकनिल्क के अनुसार, रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले वीकेंड पर कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म ‘जेलर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जहां रजनीकांत की ‘जेलर’ ने पहले हफ्ते में 176.7 करोड़ का कलेक्शन किया था वहीं, ‘कुली’ 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म सोमवार की कमाई के बाद 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। ऐसे में 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म बजट के 50 प्रतिशत जितनी कमाई करने में सफल हो गई है।

‘कुली’ के चार दिनों के कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो इसने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जो कि ‘जेलर’ से ज्यादा था। ‘जेलर’ का पहले दिन का कलेक्शन 56.6 करोड़ रुपये था। ‘कुली’ ने पहले दिन तमिल में 44.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़ और कन्नड़ 0.5 लाख का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार 54.75 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल में 34.45 करोड़, हिंदी में 6.3 करोड़, तेलुगु में 13.5 करोड़ और कन्नड़ में 0.5 लाख का बिजनेस किया है। तीसरे दिन की 39.5 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे दिन फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 194.25 करोड़ तक पहुंच गई है।

‘वॉर 2’ का भी जलवा बरकरार

इसके साथ ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए दोनों स्टार्स की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी के साथ ही तेलुगु मार्केट में भी अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और अब पहले वीकेंड पर ये 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर चुकी है।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 52 करोड़ (हिंदी-29 करोड़, तमिल-0.25 लाख, तेलुगु-22.5 करोड़), दूसरे दिन 57.35 करोड़ (हिंदी-44.5करोड़, तमिल 0.35 लाख, तेलुगु-12.5 करोड़), तीसरे दिन 33.25 करोड़ (हिंदी 26 करोड़, तेलुगु 6.95 करोड़, तमिल 0.3 लाख) की कमाई की। अब चौथे दिन यानी कि रविवार को फिल्म ने 31 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 173.60 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में देखना होगा कि मंडे टेस्ट में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ दोनों ही फिल्में पास होती हैं या फिर वीकडेज में कोई एक धराशायी होता है। देखना दिलचस्प होगा कि कौन कितने की पारी खेलता है। ‘जय हो गणेश’- गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना, गणपति बप्पा की भक्ति में हुए लीन