करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘क्रू’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सिनेमाघरों में रिया कपूर और एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘क्रू’ को दर्शकों से लगातार जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यही वजह है कि यह खूब कमाई कर रही है। अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपये के साथ ऑपनिंग  करने वाली यह फिल्म हर गुजरते दिन के साथ आगे बढ़ रही है।

हर दिन यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। वहीं अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ भी एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स के साथ-साथ इसे माउथ पब्लिसिटी का भी पूरा फायदा मिल रहा है।  फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। वहीं अब फिल्म का शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

‘क्रू’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

करीना कपूर खान की ‘क्रू’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शानदार रहा है। पहले हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 43 करोड़ 75 लाख रुपये रहा। बीते शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए और शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 5 करोड़ 25 लाख रुपये हो गया।

वहीं अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार को 8-10 करोड़ का कलेक्शन करेगी। ‘क्रू’ का 9वें दिन तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52 करोड़ 70 लाख रुपये हो गया है।

अजय देवगन की ‘शैतान की कमाई बरकरार

वहीं बात अगर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ की करें तो इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। ‘शैतान’ ने 30वें दिन भी 95 लाख रुपए का कारोबार कर लिया है। अब घरेलू बॉक्स पर ‘शैतान’ का कुल कलेक्शन 142.20 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 204.87 का आंकड़ा पार कर लिया है।