Gadar 2 के शो फुल जा रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दर्शक भारी मात्रा में फिल्म को देखने जा रहे हैं, इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सिनेमाघर में हंगामे का वीडियो सामने आया है। फिल्म देखने पहुंचे लोगों को बाउंसरों ने पीट दिया, जिसके बाद जमकर लात घूंसे चले।
मामला कानपुर के जूही में साउथ एक्स का बताया जा रहा है। सिनेमाघर में एसी नहीं चल रहा था, लोग इसी की शिकायत करने प्रबंधन के पास पहुंचे थे। वहां कहासुनी हो गई और बाउंसरों ने दो लोगों को पीट दिया। फिर क्या था, वहां हंगामा शुरू हो गया और दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिन दो शख्स को बाउंसरों ने पीटा, वह कानपुर के जाने माने दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के बेटे बताये जा रहे हैं।
इस हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता ने बताया कि वह बुधवार की रात अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ फिल्म देखने गए थे। गर्मी में एसी नहीं चल रहा था और इसी की शिकायत करने वह लोग प्रबंधन के पास गए थे।
प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कुछ देर में एसी चल जाएगा, लेकिन एसी नहीं चला और बाउंसरों के साथ कुछ लोगों ने उनके बेटों को बाहर बुलाया और पीटा। इतना ही नहीं सिनेमाघर को लेकर पहले भी इस तरह की खबरें आ चुकी हैं। पहले भी यहां कुछ दर्शकों को पीटने का मामला सामने आ चुका है।
सनी देओल और अमीषा पटेली की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और महज 6 दिनों में फिल्म ने 263.48 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। Gadar 2 को 15 अगस्त का भी फायदा मिला है। छुट्टी होने के कारण भारी मात्रा में लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे और इस एक दिन में फिल्म ने 55.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
