बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अपडेट सामने आया कि रामायण यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद है, जो भगवान हनुमान के किरदार पर आधारित है। वहीं, रणबीर कपूर स्टारर रामायण में भी सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। बी टाउन के उन चुनिंदा कलाकारों की लिस्ट में सनी देओल का नाम शामिल किया जाता है, जिनकी पूरानी फिल्मों का जिक्र भी सिनेमा लवर्स के बीच सबसे ज्यादा चलता है।

सनी देओल की बॉर्डर फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इस वजह से फिल्म के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में खूब चलते हैं। इन दिनों बॉर्डर 2 सुर्खियों में हैं, जिसका टीजर 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉर्डर मूवी का एक सीन ऐसा था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया था और जिस सीन को देखकर सनी देओल रो पड़े थे।

बॉर्डर की सीक्वल फिल्म का टीजर आने से पहले साल 1997 की इस मूवी के एक सीन की कर रहे हैं, जिसे डिलीट कर दिया गया था और इस बारे में खुद सनी देओल ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था। अब एक्टर का वह साक्षात्कार चर्चा में आ गया है। दरअसल, दिग्गज एक्टर सनी देओल ने साल 2023 में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में खुलासा किया था।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सिर से खून बह रहा’- डॉग को लेकर हुए विवाद में टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा पर हमला, शख्स ने डंडे से पीटा

सनी देओल ने बताया था कि बॉर्डर फिल्म में उनका किरदार एक छोटे से मंदिर में अकेला खड़ा था, जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा, तो उसे बंकर से आगे की रोशनी दिखाई देती है। वो बंकर बीच से टूट गया था। जब सनी देओल ने वहां जाकर देखा था, तो सभी शहीद सैनिक चारों ओर आग के पास एक साथ बैठे हुए थे। एक्टर ने बताया था कि वह सीन काफी इमोशनल था और उसके बारे में याद करके उन्हें रोना आया। सनी ने बताया कि वह सीन शायद मूवी की लंबाई के कारण काट दिया गया था।