सनी देओल (Sunnye Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर चर्चा में हैं। ‘गदर 2’ की हिट के बाद ही 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान किया गया था। इसके बाद से फैंस में वो क्यूरियोसिटी आ गई थी कि इस बार क्या कुछ नया देखने के लिए मिलने वाला है। अब इसी क्यूरियोसिटी बरकरार किए हुए मेकर्स को एक साल हो चुके थे, जिसके बाद फिल्म का टीजर बीते दिनों ही रिलीज किया गया और फैंस के लिए ये बड़ा धमाका हो गया। इसने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया। वहीं, ये एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई जब सनी देओल के साथ वरुण धवन की एंट्री का ऐलान हुआ। फिल्म के टीजर में उनकी आवाज ने लोगों में अलग ही बज़ बना दिया है। ऐसे में फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि फिल्म में उनका क्या रोल होने वाला है तो चलिए बताते हैं उनके किरदार को लेकर क्या चर्चा चल रही है।

वरुण धवन के किरदार के बारे में बताने से पहले बता दें कि आपको ‘बॉर्डर’ के भैरों सिंह याद हैं? भला याद भी क्यों ना हों। इस किरदार को सुनील शेट्टी ने जो प्ले किया था और काफी दमदार रोल निभाया था। फिल्म में उनके डायलॉग्स काफी पॉपुलर रहे थे। इसी में से एक था, ‘ये धरती मेरी मां है…।’ क्योंकि फिल्म में जब वो मथुरादास के किरदार से भिड़ते हैं तो गुस्से में इस डायलॉग को कहते हैं। वैसे भी मूवी में उन्हें इसे कहते हुए कई बार सुना जा सकता है। लेकिन मथुरादास से विवाद के बाद ये डायलॉग हाइलाइट हो जाता है। फिल्म में भैरों सिंह के कैरेक्टर को मृत दिखाया गया था जबकि असल जिंदगी में वो जीवित होते हैं। ऐसे में अब ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन का सुनील शेट्टी के भैरों सिंह के किरदार से तगड़ा कनेक्शन बताया जा रहा है।

सनी देओल संग काम करने के लिए एक्साइटेड हैं वरुण धवन

अगर खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन सुनील शेट्टी के बेटे का रोल प्ले करने वाले हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी ना तो मेकर्स की ओर से कोई ऐलान किया गया है और ना ही वरुण धवन की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। मगर, एक्टर के किरदार को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सनी देओल के साथ काम करने लिए वरुण धवन काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग कर दी जाएगी।

कैसा था ‘बॉर्डर 2’ का टीजर?

अगर आपने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर देखा है तो इसमें आपको वरुण धवन की वॉइस सुनने के लिए मिलती है। वो जोशीली आवाज में कहते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से, जय हिंद बोल के टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़कर आता हूं।’ इस गाने के साथ ही धीमी आवाज में सोनू निगम की आवाज में ‘ऐ गुजरने वाली हवा…’ बजता है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देता है। इसे शेयर कर वरुण धवन ने बताया कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो वो चौथी क्लास में पढ़ते थे। उन्होंने बताया कि जब वो चंदन सिनेमा में ‘बॉर्डर’ देखने गए थे तो देखा था कि मूवी का काफी प्रभाव था। साथ ही उन्होंने वादा किया कि ये फिल्म सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी। ऐसे में देखना होगा कि मूवी दर्शकों को कितना प्रभावित करती है और बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ के जैसे कमाल दिखा पाती है या नहीं।

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा सिद्धार्थ चतुवेर्दी, वेदांत रैना और आदित्य रॉय कपूर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान यूद्ध से लेकर कारगिल तक काफी कुछ देखने के लिए मिलने वाला है। खैर ये तो वक्त पर ही साफ हो पाएगा कि क्या कुछ नया मिलता है। इसे सिनेमाघरों में 23 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा।