BORDER 2 Teaser: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का जबरदस्त टीज़र रिलीज़ हो गया है। मेकर्स ने पहले ही ऐलान किया था कि विजय दिवस के दिन ये टीज़र रिलीज़ किया जाएगा और तय समय पर लोगों को फिल्म की झलकी देखने को मिली। फिल्म के टीज़र ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

बॉर्डर 2 का टीज़र सनी देओल की दहाड़ से शुरू होता है। इस टीज़र में जल, थल और वायु तीनों सेनाओं की बहादुरी के किस्से दिखाए गए हैं। वरुण धवन आर्मी सैनिक के रोल में नजर आएंगे, वहीं दिलजीत दोसांझ एयर फोर्स में दिखेंगे। अहान पांडे नेवी अफसर के रोल में टीज़र में नज़र आ रहे हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

सनी देओल बॉर्डर 2 के पहले टीज़र में दमदार अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं उनके डायलॉग्स ने लोगों को खुश कर दिया है। सनी देओल कहते हैं कि तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से या समंदर से सामने एक हिंदुस्तानी फौजी को खड़ा पाओगे जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोककर कहेगा, हिम्मत है तो आ ये खड़ा है हिंदुस्तान।

‘गांव वालों बसंती मेरी है’, Sholay में सचमुच शराब पीकर टंकी पर चढ़े थे धर्मेंद्र, डायरेक्टर ने किया खुलासा

इस दौरान वरुण, दिलजीत और अहान शेट्टी को आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के सैनिक के रूप में दिखाया जाता है। टीज़र काफी दिलचस्प है और सनी देओल के डायलॉग्स से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

1971 की जीत की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन का चुनाव किया गया था बॉर्डर 2 के टीज़र को लॉन्च करने के लिए।

यहां देखें फिल्म का टीज़र: