‘बॉर्डर 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है, इस फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 2 जनवरी 2026 को इस फिल्म के सबसे लोकप्रिय गाने ‘घर कब आओगे’ का ऑडियो जारी हुआ था और अब इसका वीडियो भी रिलीज हो चुका है। कुछ ही मिनटों में इस वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 23 जनवरी 2026 को बड़े स्तर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। थिएटर रिलीज से पहले फिल्म की टीम ने 2 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला–तनोट में एक खास कार्यक्रम के दौरान फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया। यह गाना करीब तीन दशक पहले लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर गीत का नया और इमोशनल रूप है। इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट—सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी—एक साथ नजर आ रही है, जिसने फैंस की भावनाओं को छू लिया है।
इस नए वर्ज़न में सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाजें सुनने को मिल रही हैं। गाने का संगीत अनु मलिक ने दिया है, जिसे मिथून ने नए अंदाज़ में री-अरेंज किया है, जबकि इसके बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता जेपी दत्ता को श्रद्धांजलि दी, जो मूल ‘संदेसे आते हैं’ गीत के पीछे की सोच थे।
यह भी पढ़ें: ‘कबीर सिंह’ के लिए शाहिद नहीं रणवीर सिंह थे पहली पसंद, Dhurandhar स्टार ने इस वजह से कर दिया था रिजेक्ट
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अनन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। गाने का ऑडियो पहले ही रिलीज कर दिया गया था, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी के घर पहुंचीं फराह खान, गोबर से रंगी दीवारें और मंत्री जी का वेट लॉस रुटीन जान हुईं हैरान
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ एक देशभक्ति, बहादुरी और बलिदान की कहानी बड़े पैमाने पर पेश करेगी। बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता जैसे अनुभवी निर्माताओं का समर्थन हासिल है।
