साल 2026 में बॉलीवुड की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का सभी को इंतजार है। न्यू ईयर की शुरुआत के साथ ही मेकर्स ने सिनेमा लवर्स को तोहफा फिल्म का गाना रिलीज करके दिया। बॉर्डर फिल्म के हिट सॉन्ग ‘घर कब आओगे’ को भावुक अंदाज में एक बार फिर पेश किया गया है। बॉर्डर 2 का ये गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। देशभर में यह गाना चर्चा में आ गया है, और लोग इसे सुनने के बाद बॉर्डर फिल्म की यादों में खो गए हैं। साथ ही, लोगों की एक्साइटमेंट बॉर्डर 2 फिल्म को लेकर बढ़ गई है।
इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब के ट्रेंडिंग म्यूजिक की लिस्ट में जगह मिल गई है। बता दें कि रिलीज के महज 30 मिनट के अंदर सॉन्ग को 1 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था, जबकि 3 घंटे के अंदर ही गाना यूट्यूब का नंबर 1 सॉन्ग बन गया। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में भी चर्चा कर रहे हैं कि उन्हें किस सिंगर की आवाज ने भावुक कर दिया है।
‘घर कब आओगे’ सॉन्ग को दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा, सोनू निगम, अरिजीत सिंह और रूप कुमार राठौड़ ने आवाज दी है। हर सिंगर की अलग शैली और एहसास ने इस गाने को और ज्यादा दमदार बना दिया है।
यह भी पढ़ें: यश की ‘टॉक्सिक’ से तारा सुतारिया का खतरनाक अवतार आया सामने, हाथ में बंदूक लिए दिखीं एक्ट्रेस
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा जैसे पॉपुलर सितारे नजर आएंगे। बॉर्डर 2 की रिलीज डेट के बारे में बात करें, तो फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, घर कब आओगे सॉन्ग को आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं। लोग इस गाने को सोशल मीडिया पर भी लगातार शेयर करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, पॉपुलर सितारों ने गानों पर रील बनानी भी शुरू कर दी है। म्यूजिक वीडियो के लॉन्च इवेंट पर सनी देओल ने बॉर्डर फिल्म के बारे में बात की, और इसका हिस्सा बनने का एक रोचक किस्सा भी सुनाया।
