सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का जिक्र बॉलीवुड के गलियारों में काफी समय से चलता आ रहा है। साल 1997 की हिट बॉर्डर के सीक्वल में सनी पाजी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे। फिल्म के मॉर्निंग शोज को तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल किया गया। यहां फिल्म से जुड़े हर बड़े अपडेट्स लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म का शुरुआती प्रदर्शन बेहतर रहा। फिल्म के मॉर्निंग शो को कई थिएटर्स में नहीं रखा गया है। ट्रेड की जानकारी रखने वालों ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसके पीछे की वजह तकनीकी खराबी को बताया है। ज्यादातर थिएटर में फिल्म का पहला शो करीब 9 बजे के बाद से शुरू हो रहा है।
Border 2 Release Live: सनी देओल की पिछली पांच फिल्मों का कैसा रहा हाल?
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बसंत पंचमी के दिन बॉर्डर 2 मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। संभावना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। इसका अंदाजा ओपनिंग डे कलेक्शन से भी काफी हद तक लग जाएगा। यहां जिक्र एक्टर की पिछली 5 फिल्मों का कर रहे हैं कि उनका बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है? यहां पढ़ें पूरी खबर
Border 2 Release Live: ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के बाद सनी देओल ने शेयर किया वीडियो
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर बॉर्डर 2 का एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से फिल्म को थिएटर में देखने की बात कही।
Border 2 Release Live: ‘बॉर्डर 2’ का पहला रिव्यू आया सामने
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का रिव्यू तरण आदर्श ने दिया है। एक्स पर उन्होंने फिल्म को 4.5 स्टार देते हुए इसे बेहतरीन फिल्म बताया। साथ ही कहा कि बॉर्डर 2 आपको देशभक्ति की भावना से भर देगी।
Border 2 Release Live: ‘बॉर्डर 2’ ने ए़़डवांस बुकिंग में कितनी कमाई की?
बॉर्डर 2 फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है। संभावना है कि इस मामले में भी फिल्म अपने नाम कोई रिकॉर्ड कर सकती है।
Border 2 Release Live: ‘बॉर्डर 2’ का पहला शो कितने बजे शुरू होगा?
बॉर्डर 2 फिल्म का पहला शो दिल्ली के ज्यादातर थिएटर में 9 बजे से शुरू होगा। बता दें कि फिल्म को लेकर गुरुवार की शाम को अपडेट आया था कि इसका मॉर्निंग शो तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल हो गया है। वहीं, मूवी टिकट बुकिंग ऐप्स में भी देखने को मिल रहा है कि ज्यादातर थिएटर में 9 बजे के बाद का शो ही देखने को मिल रहा है।
Border 2 Release Live: ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस करेगी बड़ा धमाका?
सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार फाइनली खत्म हो चुका है। शुक्रवार को फिल्म थिएटर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। संभावना है कि फिल्म को बड़ी ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर मिल सकती है।
